इटावाः इटावा में लव जिहाद व धर्म परिवर्तन कराने मामला सामने आया है. मुस्लिम लड़के ने हिन्दू लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया. युवती जब डॉक्टर के पास गई तो उसे पता चला कि युवक मुस्लिम है. इसके बाद युवती की ओर से थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मामला इटावा शहर के सिविल लाइन इलाके का है. यहां पर मुस्लिम युवक जावेद एक हिन्दू लड़की को अस्पताल में इलाज कराने ले गया. वहां उसने लड़की का नाम शायरा लिखाया. इसकी जानकारी किसी तरह लड़की की मां को लग गई. इसके बाद लड़की की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. कहा कि जावेद ने उसकी बेटी का नाम कागजों में शायरा लिखवाया है.
इस पूरे मामले में एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. घरवालों की तहरीर के आधार पर जावेद के खिलाफ 419, 420, 366 और 3/5 धर्म परिवर्तन कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे जेल भेजा जा रहा है. वहीं, हिंदू संगठन के एक कार्यकर्ता का कहना है कि युवती के हाथ में ओम गुदा हुआ है. इसके बावजूद मुस्लिम युवक ने उसका नाम कागजों में मुस्लिम लिखवाया. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.
ये भी पढे़ंः ज्ञानवापी-शृंगार गौरी केस में एएसआई सर्वे की याचिका पर फैसला सुरक्षित, 21 को आ सकता है निर्णय