इटावा: जिले में रामनगर ओवरब्रिज का गुरुवार को भूमि पूजन सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने किया. इस मौके पर उन्होंने सपाइयों पर तंज कसते हुए कहा कि इतने साल में इनके परिवार के लोग यहां से गुजरते रहे लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली. अब भाजपा ने सुध ली है. उन्होंने कहा कि सपाइयों आओ, फोटो खींच अखिलेश को भेजो. छह महीने में पुल बना देंगे.
कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद मंच पर उपस्थित भाजपा के सभी पूर्व जिलाध्यक्षों व वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया गया. सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया ने समाजवादी पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि आज से पूर्व प्रदेश में पिता पुत्र की समाजवादी सरकार रही और तब उनके परिजनजन घंटो इसी रेलवे क्रॉसिंग पर रुककर ट्रेन निकालने का इंतजार करते थे लेकिन उन्होंने कभी इटावा जनपद की इस समस्या को अपना नहीं माना और इस क्षेत्र की अनदेखी करते रहे. जबकि उनकी कोठियां इसी तरफ थीं और उनकी गाडियां भी इसी रास्ते से निकलती रहती थीं.
उन्होंने कहा कि इस रेलवे क्रॉसिंग से रोज लगभग 300 से ज्यादा गाड़ियां निकलती हैं और लोग घंटों खड़े फाटक खुलने का इंतजार करते रहते हैं. हमने क्रॉसिंग पार रहने वाली आम जनता की इस बड़ी समस्या को बेहद गंभीरता से समझा है और हम जनता को यह बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं.
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जितना भी पैसा रेलवे या पीडब्लूडी विभाग या संबंधित अधिकारियों द्वारा मांगा गया था उससे कहीं ज्यादा हमने सभी विभागों को दे दिया है लेकिन अब यदि इसके बावजूद भी इनके द्वारा दिए जा रहे निर्धारित समय में सितंबर 2024 में पुल के बनने में कोई विलंब हुआ तो उसके बाद इसी रेलवे क्रॉसिंग पर धरना देने के लिए जरूर बैठेंगे.यह बात भी सभी अधिकारी नोट कर लें.
मंच पर उपस्थित सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि जनता की सभी प्रमुख समस्याओं को हमने मुख्यमंत्री के समक्ष पहुंचाया है और इस क्षेत्र में जल भराव की प्रमुख समस्या के निदान के लिए भी प्रयास किया जा रहा है. पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने भी जनता को संबोधित कर पुल निर्माण के लिए केंद्र और राज्य सरकार का आभार प्रकट किया.
मंच पर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि इस पुल निर्माण के बाद जनता को बड़ी राहत मिलेगी. मंच पर पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, शिवाकांत चौधरी, जितेंद्र गौड़,अमित तिवारी मानू सहित कई भाजपा नेता व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी सहित रेलवे के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. मंच संचालन कवि कमलेश शर्मा ने किया.