इटावा: भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला में उस वक्त सनसनी फैल गई जब शादी के बीस वर्षाे बाद मायके आई गुड्डी देवी (35) का शव घर के बाहर पड़ा मिला. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन में पता चला कि भाई ने बहन की हत्या कर दी और फिर फरार हो गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बीती 8 जनवरी को गुड्डी देवी के मामा का निधन हो गया था. मामा का 9 जनवरी को अंतिम संस्कार किया गया था. खबर सुनकर गुड्डी देवी अपनी शादी के करीब बीस वर्ष बाद मायके नगला चमारन सुजीपुरा पहुचीं थी. बताते हैं कि बुधवार को भाई सन्तोष से उसकी कहासुनी हो गई. जिस पर गुस्साए भाई ने बहन के सिर पर किसी हथियार से जोरदार हमला कर दिया. इससे गुड्डी पास ही जल रहे अलाव के पास गिर पड़ी. इधर अंजाम देकर भाई मौके से भाग जाने में सफल हो गया.
ग्रामीणों के अनुसार गुड्डी देवी की लगभग बीस वर्ष पूर्व धूमधाम से शादी की गई थी. उसके चाल-चलन की शिकायत पर भाई ने मायके आने-जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था और अपने सम्बन्ध भी खत्म कर लिए थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि महिला के भाई संतोष ने सिर पर भारी चीज से प्रहार किया था. जिससे वह अलाव के समीप गिर गई, जिससे उसके कुछ कपड़े भी जल गए. इस हमले में उसकी मौत हो गई. हत्या की इस वारदात में नामजद भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं.