इटावा: जिले की क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने फर्जी एप और वेब साइट बनाकर लोगों के रुपयों को डॉलर में परिवर्तित करने वाले गैंग का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने गैंग के 5 सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़े: युवक की मौत पर परिजनों ने का जिला अस्पताल में काटा हंगामा
कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने साइबर क्राइम करने वाले लोग वेबकूफ बनाकर रुपये को डॉलर में बदलने का झांसा देते थे. शातिर ऐसे ग्राहकों को ढूढ़ते थे जिन्हें आसानी से अपने जाल में फंसा सकें. इन अपराधियों ने इटावा के 2 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना लिया. शातिरों ने डॉलर में बदलने के बहाने 8 लाख रुपये ठग लिए. लोगों को अपने साथ फ्रॉड होने की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस में केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने जांच के दौरान फ्रॉड करने वाले लोगों को धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से 2 टेबलेट, 1 लैपटॉप सहित कई मोबाइल बरामद किए हैं.