लखनऊ: इटावा के छात्रवृत्ति घोटाले में ईओडब्लू ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ईओडब्लू द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में 64 स्कूल प्रबंधकों समेत 20 अफसर नामजद किए गए हैं. दर्ज कराई गई एफआईआर में 14 सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी भी नामजद किए गए है.
छात्रवृत्ति घोटाले का यह मामला 2008-2009 का है. इस दौरान स्कूलों में फर्जी छात्रों के नाम पर स्कॉलरशिप हड़प ली गई थी. आरक्षित वर्ग के छात्रों की स्कॉलरशिप को स्कूल प्रबंधन ने हड़पा था. इस मामले में इटावा के 86 और मेरठ के 23 स्कूलों की स्कॉलरशिप का बंदरबांट सामने आया था.