इटावा: स्टेट एथलीट चैम्पियन अंश यादव दिल्ली के मैक्स अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. अंश यादव को जी बी सिंड्रोम नामक घातक बीमारी ने जकड़ लिया है. दिल्ली के मैक्स अस्पताल में अंश यादव वेंटिलेटर पर है. इलाज में अंश के पिता अब तक एक करोड़ रुपया खर्च कर चुके हैं.
अंश के पिता की सरकार से गुहार-
- एक करोड़ रुपये के खर्चे में सूबे की योगी सरकार ने 25 लाख रुपये की मदद की है.
- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पांच लाख रुपये की मदद की है.
- इलाज कराने के लिए अंश के पिता के पास पैसे नहीं हैं.
बैंगलोर नेशनल कैंप तैयारी के समय उसे जी बी सिंड्रोम नामक घातक बीमारी हो गई. अंश इस समय कोमा में है. पूरे परिवार ने इलाज के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया है. शासन से टॉकन के द्वारा तीन बार 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिली है. प्रशासन से अपील है कि मेरे बच्चे के इलाज के लिए सहयोग करें.
-राजीव यादव, अंश के पितामामला मेरे संज्ञान में है बच्चे का इलाज काफी समय से चल रहा है. शासन से लगभग 25 लाख रुपये की सहायता की जा चुकी है. बच्चा दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है.
-जीबी सिंह, डीएम