इटावा: जनपद में बीती रात से लगातार एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं. एक्सप्रेस-वे पर सैफई थाना क्षेत्र के टिमरूआ के पास चैनल नम्बर 108 पर तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में कार सवार बाप-बेटे की दर्दनाक मृत्यु हो गई. कार चला रहे रमेश सिंह मथुरा सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन हैं. उनके साथ कार में उनके पुत्र रूपेश सिंह सवार थे.
पानी में फिसलने से पलटी कार
बता दें कि तेज रफ्तार कार सड़क पर भरे पानी में स्लिप हो गई और 100 मीटर दूर जाकर पलट गई. इस हादसे में कार चला रहे रमेश सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि पुत्र रूपेश की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई.
एक्सप्रेस वे पर बीती देर रात को एक बस भी पलट गई थी, जिसमें 45 यात्री सवार थे, जिसमें से 30 घायल हो गए. वहीं 16 अभी भी सैफई पीजीआई में भर्ती है और अन्य को उपचार देकर घर भेज दिया गया. यह बस दिल्ली से मधुबनी, बिहार जा रही थी.