इटावा : जिले के अकबरपुर गांव में गुरुवार सुबह एक किसान ने गांव के बाहर पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों के मुताबिक, किसान कर्ज से परेशान था. कर्ज अदा करने का दबाव पड़ने पर उसने आत्महत्या कर ली.
बसरेहर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम अकबरपुर में जितेन्द्र कुमार उर्फ पप्पी (45 वर्ष) पुत्र ज्वालाप्रसाद खेती करता था. गुरुवार सुबह करीब 6 बजे जितेन्द्र ने खेत में जामुन के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर बसरेहर थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी, एसआई भगवान सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की.
इसे भी पढ़ें- SRN अस्पताल में बेड न मिलने से मरीज की मौत
परिजनों के मुताबिक, जितेंद्र ने सात लाख रुपये का कर्ज बैंक से ले रखा था. पिछले साल से फसल भी अच्छी नहीं हो पा रही थी. जो फसल हो भी रही थी, उसके रेट सही नहीं मिल रहे थे. इसी के चलते वह कई महीनों से परेशान था.