इटावा: जिले के जसवंतनगर कस्बे में रविवार को विशाल नेत्र एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जसवंतनगर ब्लाॅक प्रमुख अनुज यादव मोंटी मौजू रहें. शिविर में 415 मरीजों के आंखों की और 100 से अधिक मरीजों के हृदय संबंधी जांच की गई.
संस्था सचिव संजीव चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार भदौरिया और सहायक इरफान द्वारा मरीजों के आंखों की जांच की गई. इस दौरान मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित किया है. वहीं फिजीशियन डॉ. प्रभाकर कटिहार और डॉ. आशीष दीक्षित ने सामान्य रोगों के मरीजों का इलाज किया. सीएचसी जसवंतनगर की टीम द्वारा निशुल्क दवाइयां वितरित की गई.
चिकित्सालय राहतपुर इटावा के तत्वाधान में नेत्र टीम द्वारा 75 मरीजों मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया और इन मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा. इस अवसर पर अनुरुद्ध नारायण दीक्षित, उमेश नारायण चौधरी, ओम राम पुरवार, अजय सर, पवन गुप्ता, गौरव जैन, समीप जैन आदि मौजूद रहें. कार्यक्रम का संचालन संचालन उमाकांत श्रीवास्तव द्वारा किया गया.