ETV Bharat / state

इटावा: सपा जिलाध्यक्ष ने भाजपा नेता पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बात - etawah news

इटावा में सपा जिलाध्यक्ष ने बीजेपी के नेताओं पर जमीनों पर जमीन कब्जा और अवैध खनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रेस वार्ता कर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे पर दबंगई के बल पर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.

etawah news
सपा जिलाध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता.
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 1:28 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर भाजपा जिलाध्यक्ष और संगठन पर गंभीर आरोप लगाए. सपा के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने और खनन सहित कई मामलों में लिप्त होने की बात कही. वहीं सीएचसी डॉक्टर से अभद्रता करने वाले भर्थना विधायक पर कार्रवाई की मांग की.

सपा जिलाध्यक्ष का आरोप है कि इटावा जनपद में बीजेपी के नेता जमीनों पर कब्जा और अवैध खनन करने में व्यस्त हैं. बीजेपी नेता अधिकारियों से लगातार बदसलूकी कर रहे हैं और उन पर गलत कार्य करने का दबाव बनाया जा रहा है.

अवैध कब्जा करने का लगाया आरोप
गोपाल यादव ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे दबंगई के बल पर आवास विकास जैसी पॉश कॉलोनी में अवैध कब्जा कर रहे हैं, जिसके बाद भी सरकारी मशीनरी मूक होकर यह सब देख रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत के बाद भी अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे ही प्रकरण में एक विधवा महिला का मकान प्रशासन ने गिरा दिया. सत्तारूढ़ दल के जिलाध्यक्ष होने के नाते उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है.

चिकित्सक से अभद्रता का आरोप
सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विधायक सावित्री कठेरिया कोरोना काल में भी डॉक्टर से अभद्रता कर रही हैं. उन्होंने लोधी समाज के एक डॉक्टर से इतनी अभद्र भाषा में बात की जो अनुचित है. किसी को इस तरह से किसी के सम्मान को ठेस पहुंचाने का हक नहीं है. लिहाजा समाजवादी पार्टी तत्काल कार्रवाई की मांग करती है.

इटावा: समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर भाजपा जिलाध्यक्ष और संगठन पर गंभीर आरोप लगाए. सपा के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने और खनन सहित कई मामलों में लिप्त होने की बात कही. वहीं सीएचसी डॉक्टर से अभद्रता करने वाले भर्थना विधायक पर कार्रवाई की मांग की.

सपा जिलाध्यक्ष का आरोप है कि इटावा जनपद में बीजेपी के नेता जमीनों पर कब्जा और अवैध खनन करने में व्यस्त हैं. बीजेपी नेता अधिकारियों से लगातार बदसलूकी कर रहे हैं और उन पर गलत कार्य करने का दबाव बनाया जा रहा है.

अवैध कब्जा करने का लगाया आरोप
गोपाल यादव ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे दबंगई के बल पर आवास विकास जैसी पॉश कॉलोनी में अवैध कब्जा कर रहे हैं, जिसके बाद भी सरकारी मशीनरी मूक होकर यह सब देख रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत के बाद भी अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे ही प्रकरण में एक विधवा महिला का मकान प्रशासन ने गिरा दिया. सत्तारूढ़ दल के जिलाध्यक्ष होने के नाते उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है.

चिकित्सक से अभद्रता का आरोप
सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विधायक सावित्री कठेरिया कोरोना काल में भी डॉक्टर से अभद्रता कर रही हैं. उन्होंने लोधी समाज के एक डॉक्टर से इतनी अभद्र भाषा में बात की जो अनुचित है. किसी को इस तरह से किसी के सम्मान को ठेस पहुंचाने का हक नहीं है. लिहाजा समाजवादी पार्टी तत्काल कार्रवाई की मांग करती है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.