इटावा: एक ओर जहां कोरोना की वजह से पूरा भारत लॉकडाउन है, वहीं दूसरी ओर लोग अब भुखमरी से भी परेशान हैं. जिला प्रशासन ने एक नई और अनूठी पहल की शुरू की है. प्रशासन ने कलेक्ट्रेट में कम्युनिटी किचन की शुरुआत की है.
![lockdown in etawah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-itw-jilaprashshan-ne-shuru-kiya-community-kitchen-01-pkg-7209148_27032020125125_2703f_1585293685_702.jpg)
जिला प्रशासन ने इटावा जनपद में गरीबों और बेघरों के लिए कम्युनिटी किचन की शुरुआत की. इसके अंतर्गत प्रशासन ने गरीब और बेघर लोगों को खाने के पैकेट मुहैया कराए.
वहीं जिलाधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि हमने गरीबों और बेसहारों को देखते हुए कम्युनिटी किचन की शुरुआत की है. इसके माध्यम से हम गरीबों तक प्रशासन की गाड़ियों से खाना उपलब्ध करा रहे हैं. इसी के साथ जब तक लॉकडाउन है, यह किचन चलता रहेगा, ताकि लोगों को खाने की कोई दिक्कत न हो.