इटावा: डीएम के आदेश पर प्रवासी मजदूरों के लिए जनपद की सीमाओं पर कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं. यहां रविवार को पहुंचे प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सैंपल लिया गया. इसके साथ ही सभी को कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जानकारी दी गई. इसके बाद सुरक्षित उनके स्थान के लिए 70 बसों से रवाना किया गया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-itw-02-pravasi-majduro-ko-bheja-bus-se-pkg-7209148_17052020162827_1705f_1589713107_990.jpg)
बता दें कि औरैया हादसे के बाद प्रदेश समेत सभी जिलों में पैदल या ट्रक से जा रहे प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सख्ती बरत रहा है. इसी क्रम में इटावा में पैदल यात्रा कर अपने घर जा रहे प्रवासी मजदूरों के लिए डीएम के आदेश पर जनपद की सीमाओं पर कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं.
रविवार को सभी मजदूरों को इकट्ठा कर नुमाइश मैदान में रोका गया. प्रशासन की तरफ से सभी मजदूरों के खाने के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कराई गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी प्रवासी मजदूरों की जांच की. इसके बाद उनके गंतव्य स्थान के लिए 70 बसों से रवाना किया गया.