इटावा: जनपद के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दतावली लोकासई नहर पुल के पास थाना पुलिस अपराध और अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. कुछ दिनों पहले पुलिस को लूट की सूचना मिली थी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इस दौरान तीन बदमाश पुलिस को 2 बाइक से आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने शक के आधार पर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस फायरिंग में 1 बदमाश के पैर में गोली लग गई.
इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को सूचना मिली कि दताउली लोकासई पुल के पास तीन बदमाश दो मोटरसाइकल से भाग रहे हैं. पुलिस और एसओजी सर्विलांस टीम ने उनका पीछा किया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. इसके बाद टीम ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया. पकड़े गए बदमाश 10 दिन पहले लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़े-कौशांबी में रेप के बाद हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
तीनों बदमाश मैनपुरी जिला करहल के बताये जा रहे हैं. जब पुलिस ने इन पर बचाव में काउंटर फायर किया तो शिवम यादव नाम के बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई. बदमाश बाइक से नीचे गिर गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों को भी धरदबोचा. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और उनके पास से 3 तमंचे, 2 खोखा कारतूस, 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया हैं. शिवम यादव पर 20 हजार का इनाम था. शिवम पर लूट और लूट के प्रयास जैसे चार मुकदमें पहले से दर्ज थे.
यह भी पढ़े-यूपी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 5 गिरफ्तार, 3 के पैर में लगी गोली