इटावा: जनपद के कस्बा जसवंतनगर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक सोलर और बैटरी की दुकान में काम करने वाले राजीव की गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. घटना की जानकारी तब हुई जब दुकान मालिक ने राजीव को बुलाने के लिए किसी को भेजा. उस समय राजीव का शव नग्न अवस्था में दुकान में पड़ा हुआ मिला.
दुकान से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी और कुछ बैटरी भी गायब मिली. घटना के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर एसपी सिटी समेत पुलिस के आला अधिकारी, डॉग स्क्वायड की टीम के साथ ही फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी इकठ्ठा करने के बाद अपनी जांच शुरू कर दी है. वहीं शव को कब्जे में ले लिया गया है. बता दें कि मृतक नगला महासुख थाना जसवंतनगर का निवासी था.
रात में दुकान में ही सोता था मृतक
जसवंतनगर तहसील के सामने शीलू तोमर का सोलर पैनल बैटरी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का शोरूम है. जहां पर राजीव इलेक्ट्रीशियन का काम करता था और रात को शोरूम में ही सोता था. शोरुम की चाबी भी उसी के पास रहती थी.
सुबह हुई घटना की जानकारी
शोरुम मालिक ने बताया कि उसने एक व्यक्ति को राजीव उर्फ काली को अपने घर बुलाने के लिए भेजा तो उसने देखा कि राजीव को मृत अवस्था पड़ा हुआ है. उसके सिर में बायीं तरफ चोट के निशान मिले एवं मृतक का शरीर नग्न अवस्था में था. इसी के साथ शोरुम से एक स्कूटर व कुछ बैटरी पैनल गायब है. वहीं गायब स्कूटर पास की नहर में पानी में पड़ी मिली.
टीम गठित कर जल्द होगा मामले का खुलासा
एसपी सिटी डॉ. रामयश सिंह ने बताया कि एक युवक जो सोलर बैटरी शोरूम में काम करता था. उसकी बीती रात अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. इसके बाद सूचना पर पुलिस ने पहुंच जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर टीम गठित कर दी गई है. जांच के बाद जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. वहीं जो दोषी होंगे उन पर कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.