इटावा: सोमवार को पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया गया. इस बार की ईद हर बार से कुछ अलग नजर आई. लोगों ने अपने घरों पर ही रहकर ईद की नमाज अदा की. लोगों ने अपने घर में बड़े सादगी से ईद मनाई. वहीं इस बार लोगों ने गले मिलने की बजाय हाथ मिलाकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद भी दी.
ईद में हर बार इटावा की ईदगाह में हजारों की संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करते थे. लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देकर ईद मानते थे, लेकिन इस बार कोरोना के कारण लोगों ने ईदगाह में नहीं बल्कि अपने घर ही पर ईद की नमाज अदा की.
पहली बार ऐसा हुआ है कि ईदगाह पूरी तरीके से ईद पर सुनसान दिखा. सड़कों पर भी लोगों की भीड़ नहीं देखने को मिली. ईद होने के बावजूद भी लोग बाजारों में कम ही गए. वहीं हर जगह प्रशासन मुस्तैद दिखा.
खलील अहमद ने बताया कि इस बार हम लोगों ने ईद अपने घर पर मनाई और नमाज भी अदा की. वहीं इस बार हमने जो भी हमारे परिचित थे, उनको ईद में नहीं बुलाया, बल्कि अपने घर के लोगों के साथ ही सादगी से ईद मनाई. उन्होंने कहा कि इस बार गले मिलने की जगह हाथ मिलाकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी और बाद में हाथों को साबुन से धोकर सैनिटाइज किया.