इटावा: इस बार पिलुआ महावीर मंदिर में भक्त बुढ़वा मंगल पर भगवान के दर्शन नहीं कर पाएंगे. कोरोना काल की वजह पिलुआ महावीर मंदिर को बुढ़वा मंगल के मौके पर बंद रखा जाएगा. सिद्ध स्थान कहे जाने वाले पिलुआ महावीर में बुढ़वा मंगल पर न सिर्फ जनपद बल्कि आस-पास के जनपद से हजारों की संख्या में भक्त अपनी हाजिरी लगाने आते हैं. इस बारे में मंदिर के महंत हरभजन दास ने कहा कि विगत वर्ष की भीड़ को देखते हुए इस बार मंदिर के पट बंद रखे जाएंगे. उन्होंने भक्तों से अपील की कि वो घर पर ही रहकर बुढ़वा मंगल मनाएं.
लोग घर पर ही मनाएं बुढ़वा मंगल
महंत हरभजन दास ने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए वह पूरी तरह से मंदिर को बंद रखेंगे. इस दौरान पूजन अर्चन सब होगा, लेकिन आम जनता के लिए मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. वहीं उन्होंने भक्तों से अपील की कि मंदिर न आएं, क्योंकि मंदिर बंद रहेगा. भक्त अपने घर पर ही रहकर बुढ़वा मंगल मनाएं. महंत हरभजन दास ने बताया कि वह पुलिस भी से अधिक संख्या में पुलिस बल मुहैया कराने का निवेदन करते हैं, क्योंकि मंदिर बंद होने की वजह से कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए अधिक पुलिस बल की आवश्यकता होगी.
महंत हरभजन दास ने बताया कि हनुमान जी हमेशा राम के काज करने को आतुर रहते थे. वहीं जब वो लंका में सीता जी का पता लगाने गए थे, तो रावण ने उनकी पूंछ में आग लगा दी थी. जिसके बाद उन्होंने बुढ़वा अग्नि से मंगलवार के दिन पूरी लंका का दहन कर दिया था. तब इस भाद्रपद माह के अंतिम मंगल को बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल के रूप में मनाते हैं.