इटावा: तीसरे टिड्डी दल के आने की आशंका को लेकर जिला प्रशासन सभी क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर रहा है. अग्निशमन विभाग, नगर पालिका और कृषि विभाग से मिलकर प्रशासन टिड्डी दल को रोकने के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है.
जानकारी के लिए जारी किए गए नंबर
कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह ने बताया कि टिड्डी दल इटावा के मध्य प्रदेश बॉर्डर के आस-पास के गांव से होकर गुजर सकता है. दल से निपटने के लिए विभाग लगातार तैयारी कर रहा है. ग्रामीण स्तर पर टीमें गठित की गई हैं, जिसमें सभी कृषि अधिकारियों को जानकारी के लिए नंबर जारी किए गए हैं.
विभाग ने टीमों का किया गठन
विभाग ने अग्निशमन विभाग और नगर पालिका के साथ मिलकर टीम का गठन किया है. यदि टिड्डी दल आता है तो टीम तुरंत ही उन पर कार्रवाई करेगी. रात के 3 या 4 बजे के करीब फॉगिंग कर टिड्डी दल को रोका जा सकता है. साथ ही दिन के समय थाली व ड्रम से तेज आवाज करके भी टिड्डी दल को भगाया जा सकता है.