इटावा: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election 2022) को लेकर शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव और समाजवादी पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने सैफई में मदतान किया. रामगोपाल यादव ने मतदान की प्रक्रिया पर सवाल उठाया, तो शिवपाल यादव ने कहा कि मतदान सही तरीके से हो रहा है. दोनों के बयानों को भविष्य की सियासी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.
वोट डालने से बाद समाजवादी पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर विधान परिषद चुनाव निष्पक्ष हुए, तो समाजवादी पार्टी सभी सीटें जीतेगी. रामगोपाल यादव, अखिलेश और शिवपाल के बारे में पूछे गए कई सवालों को टाल गए.
सैफई ब्लॉक दफ्तर में बने मतदान केंद्र पर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपने बेटे आदित्य यादव के साथ मतदान किया. इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने बयान पर जवाब देते हुए कहा कि सही प्रक्रिया से मतदान हो रहा है.
ये भी पढ़ें- लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर साक्षी महाराज ने दिया बयान, सुनिए क्या बोले
उन्होंने कहा कि एमएलसी का चुनाव गुप्त तरीके से होता है, इसलिए उन्होंने भी गुप्त मतदान किया है. मुझे तो कहीं भी नहीं दिख रहा है कि मतदान में भेदभाव हो रहा है. मतदान सही प्रक्रिया से हो रहा है. आगे के कदम के बारे में बहुत जल्द उचित समय आने पर बताया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप