इटावा: जिले में गुरुवार को डीबीए चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई है. अध्यक्ष के लिए 4, महामंत्री के लिए 7 तथा कोषाध्यक्ष के लिए 4 नामांकन दाखिल किए गए हैं. डीबीए मीडिया प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि आज नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ हुई जो शाम 4:00 बजे तक चली.
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की एल्डर्स कमेटी के एडवोकेट शांति स्वरूप पाठक, एडवोकेट कोमा प्रेमशंकर शर्मा, एडवोकेट बृजेंद्र बहादुर सिंह, एडवोकेट अशोक कुमार चौधरी, एडवोकेट अनार सिंह एडवोकेट मौजूद रहे.
अध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन
नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन दाखिल किए गए हैं. जिसमें अनिल कुमार गौर, बृजेश कुमार दुबे, राजेश कुमार त्रिपाठी, उत्तम कुमार दुबे ने अपने नामांकन दाखिल किया. इसी इसी प्रकार महामंत्री पद पर 7 नामांकन दाखिल हुए. जिसमें अमरीश कुमार पांडे, राजेश कुमार सिंह , मनोज कुमार दीक्षित, राजीव कुमार त्रिपाठी, राजीव कुमार दुबे, अभिषेक त्रिपाठी, देवेंद्र पाल सिंह ने अपने नामांकन दाखिल किए.
कोषाध्यक्ष पद पर चार नामांकन पत्र दाखिल हुए. जिसमें राघवेंद्र मिश्रा, संजीव कुमार पांडे, हर स्वरूप सक्सेना, अरुण कुमार राजपूत ने अपने अपने नामांकन दाखिल किए. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर चार, मध्यम उपाध्यक्ष पर पांच व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर तीन नामांकन पत्र दाखिल हुए. संयुक्त मंत्री पर चार, वरिष्ठ सदस्य पद सात व कनिष्ठ सदस्य पद के लिए सात नामांकन पत्र दाखिल हुए.
चेयरमैन एल्डर्स कमेटी शांति स्वरूप पाठक ने बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2020 है. जो भी प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेना चाहे वह इस तिथि तक वापस ले सकते हैं.