ETV Bharat / state

इटावा: सफारी पार्क में एक शावक की मौत - etawah news

इटावा सफारी पार्क में जेसिका नाम की शेरनी ने चार शावकों को जन्म दिया था. जिसमें से एक शावक की शुक्रवार को मौत हो गई. डॉक्टरों ने मौत का कारण डिहाइड्रेशन बताया है.

सफारी पार्क में शावक की मौत
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 1:00 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: सफारी पार्क में 15 दिन पहले शेरनी जेसिका ने चार शावकों को जन्म दिया था. इनमें से एक शावक की शुक्रवार को मौत हो गई. शावक की हालत बीते 11 जुलाई से ही खराब थी. उसे डिहाइड्रेशन की शिकायत थी. बताया जा रहा है कि शेरनी जेसिका शावकों से दूर नहीं हो रही थी. इसलिए डॉक्टरों को नन्हे शावक का इलाज करने में काफी दिक्कत हो रही थी.

इटावा सफारी पार्क में शेरनी ने चार शावकों को जन्म दिया

जानें क्या है पूरा मामला-

  • शेरनी जेसिका ने इटावा सफारी पार्क में चार बच्चों को जन्म दिया था.
  • एक शावक की हालत 11 जुलाई से खराब चल रही थी.
  • शावक की शुक्रवार को मौत हो गई.
  • बताया जा रहा है कि शावक को डिहाइड्रेशन की शिकायत थी.
  • बचे हुए तीन शावकों की देखरेख की जा रही है.

प्रथम द्रष्टया नन्हे शावक की मौत डिहाइड्रेशन से हुई है. बाकी तीन शावकों अभी स्वस्थ हैं. उनकी देखरेख की जा रही है.
-बीके सिंह, डॉयरेक्टर, सफारी पार्क

इटावा: सफारी पार्क में 15 दिन पहले शेरनी जेसिका ने चार शावकों को जन्म दिया था. इनमें से एक शावक की शुक्रवार को मौत हो गई. शावक की हालत बीते 11 जुलाई से ही खराब थी. उसे डिहाइड्रेशन की शिकायत थी. बताया जा रहा है कि शेरनी जेसिका शावकों से दूर नहीं हो रही थी. इसलिए डॉक्टरों को नन्हे शावक का इलाज करने में काफी दिक्कत हो रही थी.

इटावा सफारी पार्क में शेरनी ने चार शावकों को जन्म दिया

जानें क्या है पूरा मामला-

  • शेरनी जेसिका ने इटावा सफारी पार्क में चार बच्चों को जन्म दिया था.
  • एक शावक की हालत 11 जुलाई से खराब चल रही थी.
  • शावक की शुक्रवार को मौत हो गई.
  • बताया जा रहा है कि शावक को डिहाइड्रेशन की शिकायत थी.
  • बचे हुए तीन शावकों की देखरेख की जा रही है.

प्रथम द्रष्टया नन्हे शावक की मौत डिहाइड्रेशन से हुई है. बाकी तीन शावकों अभी स्वस्थ हैं. उनकी देखरेख की जा रही है.
-बीके सिंह, डॉयरेक्टर, सफारी पार्क

Intro:एंकर-इटावा सफारी पार्क में 15 दिन पूर्व शेरनी जेसिका ने चार शावकों को जन्म दिया था,इन चार शावकों में एक शावक की गत शुक्रवार को मौत हो गयी।मृतक शावक की हालत गत 11जुलाई से खराब होना शुरू हो गयी थी,उसे लगातार दस्त की शिकायत होने लगी थी।शेरनी जेसिका के चारो बच्चे मात्र 15 दिन के हुए थे,मां अपने बच्चो से दूर नहीं हो रही थी,इसलिये डॉक्टरों को नन्हे शावक का इलाज करने में काफी दिक्कत आ रही थी।सफारी पार्क के डायरेक्टर ने बताया कि प्रथम द्रष्टया नन्हे शावक की मौत डिहाइड्रेशन से हुई है।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बाकी तीन शावकों अभी स्वस्थ हैं।उनकी देखरेख की जा रही है।

Body:वाइट-बी के सिंह(डायरेक्टर सफारी पार्क)Conclusion:सन्दीप मिश्र,रिपोर्टर इटावा।
8445980843।
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.