इटावा: सफारी पार्क में 15 दिन पहले शेरनी जेसिका ने चार शावकों को जन्म दिया था. इनमें से एक शावक की शुक्रवार को मौत हो गई. शावक की हालत बीते 11 जुलाई से ही खराब थी. उसे डिहाइड्रेशन की शिकायत थी. बताया जा रहा है कि शेरनी जेसिका शावकों से दूर नहीं हो रही थी. इसलिए डॉक्टरों को नन्हे शावक का इलाज करने में काफी दिक्कत हो रही थी.
जानें क्या है पूरा मामला-
- शेरनी जेसिका ने इटावा सफारी पार्क में चार बच्चों को जन्म दिया था.
- एक शावक की हालत 11 जुलाई से खराब चल रही थी.
- शावक की शुक्रवार को मौत हो गई.
- बताया जा रहा है कि शावक को डिहाइड्रेशन की शिकायत थी.
- बचे हुए तीन शावकों की देखरेख की जा रही है.
प्रथम द्रष्टया नन्हे शावक की मौत डिहाइड्रेशन से हुई है. बाकी तीन शावकों अभी स्वस्थ हैं. उनकी देखरेख की जा रही है.
-बीके सिंह, डॉयरेक्टर, सफारी पार्क