इटावा: मंगलवार रात को प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद से ही पूरा देश तीन हफ्तों के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन हो गया है. इसका असर प्रदेश के साथ ही छोटे गांव और शहरों तक देखने को मिल रहा है. जिले में लॉकडाउन के बाद से ही लोग घरों से कम निकले. सब्जी की दुकानों, एटीएम समेत प्रमुख स्थानों पर लोगों की कम भीड़ इकट्ठा हुई. प्रशासन ने लोगों को लॉकडाउन और कोरोना वायरस के प्रति भी जागरूक किया.
लॉकडाउन के बाद से सड़कों पर पसरा सन्नाटा
इटावा में प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद से ही लोगों ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया. बुधवार सुबह से ही सड़कें खाली पड़ी रही और सब्जी की दुकानें, मेडिकल और एटीएम समेत सभी प्रमुख स्थानों पर सन्नाटा पसरा दिखा. इसके साथ ही लॉकडाउन को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है.
प्रशासन ने घर से न निकलने की भी सख्त हिदायत दी
प्रशासन ने शहर के सभी चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत सभी प्रमुख स्थानों पर चेकिंग लगाई और घूम रहे लोगों को रोककर उनके बाहर निकलने का कारण पूछा और उचित कारण जानकर ही उनको आगे जाने दिया. बेवजह घूम रहे लोगों को रोककर उन पर कार्रवाई करने के साथ ही घर से न निकलने की भी सख्त हिदायत दी. इसी के साथ प्रशासन ने लोगों को लॉकडाउन और कोरोना वायरस के प्रति भी जागरूक किया.