इटावा: जिले के गांव देसरमऊ में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनकी बेटी को उसका पति दहेज के लिए मारता पीटता था. इसके बाद 3 जनवरी को ससुराल वालों ने बेटी के आत्महत्या करने की सूचना दी. वहीं, थाना इकदिल के सीओ सिटी अमित कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि विवाहिता की मौत आत्महत्या करने से हुई है.
24 वर्षीय निजात के परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है. हैरानी की बात ये है कि देसरमऊ में इमरान और उसके बड़े भाई दोनों की शादी अकबरपुर की रहने वाली दो सगी बहनों से हुई थी. लेकिन, अब बड़ी बहन सितारा पर ही आरोप है कि उसने अपने देवर के साथ मिलकर निजात की हत्या कर दी. निजात की मां सलमा का कहना है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. 5 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है.
परिजनों का ये भी आरोप है कि निजात की बड़ी बहन जो उसकी जेठानी भी थी, वो अंतिम संस्कार के बाद अकबरपुर में रात को आई थी और धमकी दी कि अगर केस वापस नहीं लिया तो वो आत्महत्या करके सबको फंसा देगी. वहीं, एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि 3 जनवरी को थाना इकदिल क्षेत्र में ग्राम देसरमऊ से महिला की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी. 4 वर्ष पूर्व महिला की शादी हुई थी. महिला के एक बच्ची भी है. उन्होंने बताया कि धारा 498-ए, धारा 304-बी और धारा 120 के तहत केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: बच्ची और पत्नी की हत्या कर अपने को दिखाया लहूलुहान, बताई लूट की घटना, आरोपी का सच ऐसे आया सामने
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार का कहर : सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, तीन घायल