इटावा: जनपद के इकदिल क्षेत्र के गुलियात में मामूली विवाद में दो युवकों के गुट में झगड़ा हो गया. घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. एक युवक की ओर से मारपीट, जाति-सूचक शब्द, गालियां देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है. वहीं, पुलिस के मुताबिक लड़की के पीछे विवाद का मामला है.
गौरतलब है बुधवार को इकदिल थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलियात निवासी सुरेंद्र के बेटे दीपक का इसी मोहल्ले के रहने वाले युवकों ने मामूली सी बात पर विवाद हो गया. युवकों ने दीपक के साथ मारपीट कर दी. जिसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लड़के एक युवक के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवकों ने रंगबाजी के चलते दीपक के साथ मारपीट की है.
वही, पीड़ित दीपक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह मोहल्ला गुलियात से गुजर रहा था. तभी मोहल्ले के कुछ लड़कों ने उसे रोकर गाली-गलौज की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. वह अपनी जान बचाने के लिए घर की ओर भागा तो आरोपियों ने घर पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मारपीट करने का मामला संज्ञान में आया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. किसी लडकी को लेकर विवाद हुआ था. आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Watch Video: बीच बाजार में दबंगों ने चाचा-भतीजे को मारपीट कर किया अधमरा
यह भी पढ़ें: बीच सड़क पर महिला अधिवक्ता और उसके परिजन के साथ मारपीट... वीडियो वायरल