इटावाः कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. अनियंत्रित ट्रक पलटने से बाइक सवार और एक युवती की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना स्थल पर पहुंची थाना इकदिल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया. इसके साथ ही और घायलों को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है.
जानकारी के मुताबिक, आगरा-कानपुर नेशनल हाइवे (NH2) पर कानपुर की ओर जा रहा बेकाबू ट्रक इकदिल मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे पीछे चल रहा बाइक सवार की ट्रक की टक्कर हो गई. इसे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया. वहीं, राह चल रही एक लड़की भी ट्रक की चपेट में आने से उसकी भी मौके पर मौत हो गई है. इस हादसे अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
इसे भी पढ़ें-Road accident in Mirzapur : ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, 2 की मौत
इस हादसे में सौरभ दुबे पुत्र संतोष दुबे निवासी विरारी इकदिल, साहिबा निवासी नई बस्ती की मौत हुई है. जबकि मृतक सुनील के मौसी का बेटा पंकज दुबे निवासी बिरारी, इरफान जुलहापुरी, ट्रक चालक श्याम बाबू निवासी कानपुर, क्लीनर रंजीत निवासी एटा हादसे में घायल हए हैं.
जिला अस्पताल के डॉक्टर शिवम राजपूत ने बताया कि इकदिल नेशनल हाईवे पर ट्रक पलटने से हादसा हुआ है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल है. जिनका उपचार जिला अस्पताल की इमरजेंसी में किया जा रहा है. शवों को मोर्चरी में रख दिया गया है. घटना की जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस को दे दी गई है.