इटावा: जनपद की पुलिस ने सीएसडी कैंटीन से एलईडी टीवी चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चोरी की टीवी खरीदने वाले 7 आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 लाख रुपये कीमत की एलईडी टीवी भी बरामद की है.
कर्मचारी ने चुराई 25 एलईडी टीवी : मैनपुरी निवासी राजीव कुमार यादव ने थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस में 29 अगस्त को कैंटीन में हुई चोरी की शिकायत दर्ज कराई. आरोप लगाया कि उनकी इटावा सीएसडी कैंटीन से उसके कर्मचारी दीपक शर्मा, अमित कठेरिया और सतेन्द्र यादव ने अज्ञात लोगों के साथ मिलकर 25 एलईडी टीवी चोरी कर ली है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी.
12 एलईडी टीवी बरामद : एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस देर रात्रि क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सीएसडी कैंटीन से एलईडी टीवी चोरी करने वाले दो आरोपी अमित शर्मा और अमित कठेरिया को मंडी ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक आरोपी सतेन्द्र यादव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 लाख रुपये कीमत की 12 एलईडी टीवी बरामद की. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पिछले 3 साल से सीएसडी कैंटीन में काम करता था. पिछले 2 महीने से लगातार एलईडी टीवी चोरी की घटना को अंजाम देता आ रहा था. इस दौरान उन लोगों ने मिलकर 22 टीवी को चोरी किया था.पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 7 एलईडी टीवी के खरीदारों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की है.
यह भी पढे़ं- नेशनल हाईवे पर लूट की 2 सनसनीखेज वारदात, जियो कंपनी के मैनेजर और पावर प्लांट कर्मी से लूट
यह भी पढे़ं- अंतर्राज्यीय बाइक चोर गैंग गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 10 बाइक और 2 तमंचा बरामद