इटावाः उत्तर प्रदेश के इटावा जंक्शन पर बुधवार की शाम एक भीषण हादसा हो गया. यहां नॉनस्टॉप गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन से कूदने पर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यात्री के ट्रेन से कूदने के बाद मौत की सूचना पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही युवक की जेब से मिले आधार कार्ड पर उसकी पहचान कर मामले की जानकारी परिजनों को दी. जीआरपी मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
इटावा रेलवे स्टेशन जंक्शन पर बुधवार की शाम लगभग 4 बजकर 15 मिनट पर बाड़मेर से गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन संख्या 15633 गुवाहाटी एक्सप्रेस गुजर रही थी. ट्रेन लगभग 100 की रफ्तार से कानपुर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान इटावा के प्लेटफार्म नंबर 3 पर अंतिम छोर पर सवार एक युवक चलती ट्रेन से कूद गया. युवक का सिर प्लेटफार्म पर टकराने के बाद गंभीर चोट लग गई. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की जानकारी पर जीआरपी थाना के उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, अनिल कुमार सिपाहियों समेत मौके पर पहुंच गए. जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया. जीआरपी ने युवक के जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान की. इसके साथ ही युवक के पास यूपीएसआरटीसी ग्रेटर नोयडा डिपो के परी चौक से आगरा का बस टिकट भी मिला है. युवक मैनपुरी के थाना करहल के देवी मार्ग पंडा मांर्ग का रहने वाला है. युवक की पहचान अजय (22) के रुप में हुई है. जीआरपी ने करहल थाना पुलिस की मदद से परिजनों को सूचना दे दी है. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस पूरे मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि युवक इटावा में ट्रेन न रुकने पर ट्रेन से कूद गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढे़ं- गुरुजी तुस्सी न जाओ: शिक्षक का लोअर पीसीएस में चयन होने पर लिपटकर खूब रोए बच्चे, Video
यह भी पढे़ं- यूपी में शराब के दाम हो रहे कम, जानें नई आबकारी नीति से कितनी घटेगी कीमत