इटावा: जिले में डेढ़ माह पहले पिता ने अपनी बेटी के अपहरण का केस दर्ज कराया था. बुधवार को पुलिस ने उसे बरामद कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में उसने कहां कि मैंने प्रेम विवाह कर लिया है और अपनी मर्जी से घर से गई थी. वहीं बालिक पाए जाने पर कोर्ट में उसे अपनी मर्जी से रहने का आदेश दिया. मामला जिले के बकेवर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार मूल रुप से कानपुर देहात जिले के कस्बा राजपुर निवासी और वर्तमान में जिले के महेवा कस्बा निवासी दिनेश चंद्र ने 20 नवंबर को अपनी बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने गांव लालपुर निवासी सागर उर्फ सोमेंद्र पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था.
मामले की जांच बराउख चौकी प्रभारी जगमोहन सिंह द्वारा की जा रही थी. गत बुधवार को मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी ने महेवा के निकट हाइवे से लड़की को उसकी ननद संदीपिता के साथ बरामद किया और कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में लड़की विवाह करने और अपनी मर्जी से घर से जाने की बात को स्वीकार किया. उसकी उम्र 18 वर्ष पांच माह पाई गई, जिस पर कोर्ट ने उसे अपने अपनी मर्जी से रहने का आदेश दिया. साथ ही पुलिस को सुरक्षा के साथ उसे घर पहुंचाने का निर्देश दिया.