ETV Bharat / state

इटावा: युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, SSP ने सिपाही को किया निलंबित - इटावा खबर

यूपी के इटावा में आरक्षी द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इसका संज्ञान लेकर थाना बलरई के आरक्षी सुभाष को निलंबित कर दिया गया है.

युवक की पिटाई का वीडियो वायरल.
युवक की पिटाई का वीडियो वायरल.
author img

By

Published : May 3, 2020, 8:14 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जनपद में पुलिस प्रशासन इस समय एक्शन मोड में है. पुलिस द्वारा किसी की गलतियों को बख्शा नहीं जा रहा है. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर पुलिस आरक्षी द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा. वीडियो का संज्ञान लेते हुए रविवार दोपहर थाना बलरई के आरक्षी सुभाष को निलंबित कर दिया गया है. इतना ही नहीं इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.

युवक की पिटाई का वीडियो वायरल.

युवक को गिरफ्तार करने गया था आरक्षी
दरअसल, गुरुवार को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव बीबामऊ का एक व्यक्ति हाथ में बांका, फरसा और चाकू लेकर गांव वालों से गाली गलौच कर रहा है. सूचना मिलने के बाद आरक्षी सुभाष और आरक्षी विनोद कुमार शुक्ला को मौके पर भेजा गया था. उन्होंने सुनील नामक आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान आरक्षी आरोपी को बेरहमी से मारने लगा, जिसका वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए घटना की जांच क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर को सौंपी.

घटना की जांच में सामने आई मारपीट करने की बात
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर ने जांच की. जांच में यह तथ्य सामने आया कि सुनील द्वारा पुलिस पर फरसा और ईंट-पत्थर से वार किया गया, जिससे आरक्षी के हाथ और कमर पर चोट आई. वीडियो में दिख रहा है कि आरक्षी सुभाष द्वारा सुनील को मारपीट करके पकड़ा गया. जांच के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा आरक्षी सुभाष को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है. इसके साथ ही अग्रिम विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

अभी तक 6 निलंबन और 2 पुलिसकर्मी हो चुके लाइन हाजिर
बता दें कि जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसमें 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है. वहीं दो को लाइन हाजिर किया गया है. यह सभी कार्रवाई अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार जैसे मामलों को लेकर की गई है.

इटावा: जनपद में पुलिस प्रशासन इस समय एक्शन मोड में है. पुलिस द्वारा किसी की गलतियों को बख्शा नहीं जा रहा है. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर पुलिस आरक्षी द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा. वीडियो का संज्ञान लेते हुए रविवार दोपहर थाना बलरई के आरक्षी सुभाष को निलंबित कर दिया गया है. इतना ही नहीं इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.

युवक की पिटाई का वीडियो वायरल.

युवक को गिरफ्तार करने गया था आरक्षी
दरअसल, गुरुवार को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव बीबामऊ का एक व्यक्ति हाथ में बांका, फरसा और चाकू लेकर गांव वालों से गाली गलौच कर रहा है. सूचना मिलने के बाद आरक्षी सुभाष और आरक्षी विनोद कुमार शुक्ला को मौके पर भेजा गया था. उन्होंने सुनील नामक आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान आरक्षी आरोपी को बेरहमी से मारने लगा, जिसका वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए घटना की जांच क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर को सौंपी.

घटना की जांच में सामने आई मारपीट करने की बात
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर ने जांच की. जांच में यह तथ्य सामने आया कि सुनील द्वारा पुलिस पर फरसा और ईंट-पत्थर से वार किया गया, जिससे आरक्षी के हाथ और कमर पर चोट आई. वीडियो में दिख रहा है कि आरक्षी सुभाष द्वारा सुनील को मारपीट करके पकड़ा गया. जांच के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा आरक्षी सुभाष को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है. इसके साथ ही अग्रिम विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

अभी तक 6 निलंबन और 2 पुलिसकर्मी हो चुके लाइन हाजिर
बता दें कि जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसमें 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है. वहीं दो को लाइन हाजिर किया गया है. यह सभी कार्रवाई अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार जैसे मामलों को लेकर की गई है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.