इटावाः कृषि कानून को लेकर किसान सड़कों पर उतर आए हैं. किसान लगातार नए कृषि कानून को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. रविवार को जनपद पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने किसान आंदोलन को विपक्ष की साजिश बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा को बदनाम करने के लिए किसानों को आंदोलन के लिए बरगलाया जा रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया संबोधित
सिंचाई विभाग के गेस्टहाउस पर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार किसानों के हितों की बात करती है. किसान चंद बहरूपियों से बचें. सरकार उनके हितों का ख्याल रखेगी. किसान पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास करें.
सपा सरकार पर साधा निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्नातक व शिक्षक चुनाव पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी सीट भाजपा जीत रही है. उन्होंने कहा कि उप चुनाव से साबित होता है कि जनता बीजेपी सरकार के साथ है. वहीं सपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जमीनों पर कब्जे, गुंडई और महिलाओं पर अत्याचार चरम पर था.