ETV Bharat / state

नहीं हो पाई शादी, तो प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Nov 27, 2020, 5:58 PM IST

यूपी के इटावा में हुई एक युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस घटना के मुख्य हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवकी का प्रेमी है.

इटावा में युवती की हत्या
इटावा में युवती की हत्या

इटावा: लवेदी थाना क्षेत्र में हुई युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को मुख्य हत्या आरोपी वेद प्रकाश उर्फ टीनू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि आरोपी का युवती से प्रेम प्रसंग था. युवती के घरवालों ने उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. इस कारण उसने युवती की हत्या कर दी. हत्या में शामिल उसके नामजद साथी राजीव और अन्य दो लोगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

20 नवंबर से लापता थी युवती
थाना लवेदी क्षेत्र में 24 नवंबर को एक युवती का शव तालाब में मिला था. युवती घर से 20 नवंबर से लापता थी. परिजनों ने 21 नवंबर को थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था. तालाब में शव मिलने पर परिजनों ने गांव के दो लोगों पर अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की बात आई थी और शरीर पर चोट के निशान मिले थे.

युवती की शादी कहीं और तय होने से नाराज था प्रेमी

मामले की पड़ताल के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गई थीं. पुलिस टीम ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर टीनू उर्फ़ वेद प्रकाश निवासी ग्राम पहाड़पुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक युवक ने हत्या और अपहरण की बात कबूल की है. एसएसपी ने बताया कि मृत युवती व आरोपी वेदप्रकाश के बीच प्रेम प्रसंग था. दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे. युवती के परिजन इसका विरोध करते थे. परिजनों ने युवती की शादी किसी दूसरी जगह तय कर रखी थी. इस बात पर दोनों में फोन पर झगड़ा हुआ.

कॉल डिटेल खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस अफसरों ने बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक हत्या और आत्महत्या को लेकर मंथन किया. गुरुवार सुबह एसएसपी ने आरोपी को आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार करने का प्रेस नोट जारी किया, लेकिन दोपहर बाद बताया कि परिजनों की तरफ से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के आधार पर फिलहाल आरोपी को हत्या के मामले में जेल भेजा जा रहा है. एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह का कहना है कि पीड़िता, आरोपियों और शक के दायरे में आए अन्य लोगों की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. पूरी पड़ताल और आरोपियों को पकड़कर पूछताछ के बाद आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा.

युवक ने तालाब के पास देखे थे कुछ लोग
युवती के लापता होने के दिन परिवार के एक युवक ने तालाब के पास कुछ लोगों को खड़े देखा था. युवती के ताऊ ने बताया कि जिस दिन युवती लापता हुई थी, उसी दिन युवती का एक चचेरा भाई भोर में उसे तलाश करते हुए बाग की तरफ गया, तो तालाब के आस-पास कुछ लोगों को देखा था. युवती नहीं मिली तो वह लौट आया और इसकी जानकारी दी.

इटावा: लवेदी थाना क्षेत्र में हुई युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को मुख्य हत्या आरोपी वेद प्रकाश उर्फ टीनू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि आरोपी का युवती से प्रेम प्रसंग था. युवती के घरवालों ने उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. इस कारण उसने युवती की हत्या कर दी. हत्या में शामिल उसके नामजद साथी राजीव और अन्य दो लोगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

20 नवंबर से लापता थी युवती
थाना लवेदी क्षेत्र में 24 नवंबर को एक युवती का शव तालाब में मिला था. युवती घर से 20 नवंबर से लापता थी. परिजनों ने 21 नवंबर को थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था. तालाब में शव मिलने पर परिजनों ने गांव के दो लोगों पर अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की बात आई थी और शरीर पर चोट के निशान मिले थे.

युवती की शादी कहीं और तय होने से नाराज था प्रेमी

मामले की पड़ताल के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गई थीं. पुलिस टीम ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर टीनू उर्फ़ वेद प्रकाश निवासी ग्राम पहाड़पुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक युवक ने हत्या और अपहरण की बात कबूल की है. एसएसपी ने बताया कि मृत युवती व आरोपी वेदप्रकाश के बीच प्रेम प्रसंग था. दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे. युवती के परिजन इसका विरोध करते थे. परिजनों ने युवती की शादी किसी दूसरी जगह तय कर रखी थी. इस बात पर दोनों में फोन पर झगड़ा हुआ.

कॉल डिटेल खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस अफसरों ने बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक हत्या और आत्महत्या को लेकर मंथन किया. गुरुवार सुबह एसएसपी ने आरोपी को आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार करने का प्रेस नोट जारी किया, लेकिन दोपहर बाद बताया कि परिजनों की तरफ से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के आधार पर फिलहाल आरोपी को हत्या के मामले में जेल भेजा जा रहा है. एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह का कहना है कि पीड़िता, आरोपियों और शक के दायरे में आए अन्य लोगों की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. पूरी पड़ताल और आरोपियों को पकड़कर पूछताछ के बाद आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा.

युवक ने तालाब के पास देखे थे कुछ लोग
युवती के लापता होने के दिन परिवार के एक युवक ने तालाब के पास कुछ लोगों को खड़े देखा था. युवती के ताऊ ने बताया कि जिस दिन युवती लापता हुई थी, उसी दिन युवती का एक चचेरा भाई भोर में उसे तलाश करते हुए बाग की तरफ गया, तो तालाब के आस-पास कुछ लोगों को देखा था. युवती नहीं मिली तो वह लौट आया और इसकी जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.