ETV Bharat / state

इटावा की समस्याओं को दूर कर भाजपा सरकार बदलेगी लोगों की सोच: सांसद रामशंकर कठेरिया

author img

By

Published : Sep 13, 2019, 9:37 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

यूपी के भाजपा सांसद और एससी-एसटी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया हाण्डा एजेंसी का उद्घाटन करने इटावा पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान सांसद रामशंंकर कठेरिया ने कहा कि अब हमे इटावा के लोगों की सोच बदलनी होगी.

हाण्डा एजेंसी का उद्घाटन करने इटावा पहुंचे सांसद रामशंकर कठेरिया.

इटावा: भाजपा सांसद और एससी-एसटी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया हाण्डा एजेंसी का उद्घाटन करने इटावा पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान सांसद रामशंंकर कठरिया ने अपने संबोधन में कहा अब हमे इटावा के लोगों की सोच बदलनी होगी और अब यह मुलायम सिंह यादव का गढ़ नहीं रह गया.

हाण्डा एजेंसी का उद्घाटन करने इटावा पहुंचे सांसद रामशंकर कठेरिया.

इटावा में बनेगा सफारी पार्क
भाजपा सांसद और एससी-एसटी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया ने कहा कि अब इटावा की सोच बदलनी होगी और यह सोच सकरात्मक काम करने से बदलेगी. उन्होंने कहा इटावा अब पहले जैसी सिटी नहीं रह गई है, बहुत जल्द ही यहां सफारी पार्क आम जनता के लिए खुलने जा रहा है.

भाजपा का गढ़ होगा इटावा
भाजपा सांसद ने कहा कि इटावा अब सिर्फ भाजपा के गढ़ के रूप में जाना जाए, इसके लिये अब इटावा में भाजपा सरकार तेजी से जनसमस्याओं का निस्तारण करेगी. अधिकारियों से कह दिया गया है कि अगले वर्ष तक जिले में होने वाले जलभराव की समस्या का निस्तारण कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इटावा की समस्याओं को दूर कर यहां के लोगों की सोच को बदलेगी.

इसे भी पढ़ें:- इटावाः न्याय के लिए भटक रही पीड़िता, पुलिस नहीं दर्ज कर रही रिपोर्ट

एजुकेशन हब बनेगा इटावा
भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने बताया कि हमारी सरकार इटावा को अब एजुकेशन हब बनाने जा रही है. यहां के विद्यार्थियों को अब इटावा में ही हर तरह की शिक्षा व कोचिंग उपलब्ध होगी. यहां के विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए इलाहाबाद और कोटा नहीं जाना पड़ेगा. जिले के शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार के साधन भी जिले में सुलभ कराने की दिशा में पहल की जाएगी.

इटावा: भाजपा सांसद और एससी-एसटी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया हाण्डा एजेंसी का उद्घाटन करने इटावा पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान सांसद रामशंंकर कठरिया ने अपने संबोधन में कहा अब हमे इटावा के लोगों की सोच बदलनी होगी और अब यह मुलायम सिंह यादव का गढ़ नहीं रह गया.

हाण्डा एजेंसी का उद्घाटन करने इटावा पहुंचे सांसद रामशंकर कठेरिया.

इटावा में बनेगा सफारी पार्क
भाजपा सांसद और एससी-एसटी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया ने कहा कि अब इटावा की सोच बदलनी होगी और यह सोच सकरात्मक काम करने से बदलेगी. उन्होंने कहा इटावा अब पहले जैसी सिटी नहीं रह गई है, बहुत जल्द ही यहां सफारी पार्क आम जनता के लिए खुलने जा रहा है.

भाजपा का गढ़ होगा इटावा
भाजपा सांसद ने कहा कि इटावा अब सिर्फ भाजपा के गढ़ के रूप में जाना जाए, इसके लिये अब इटावा में भाजपा सरकार तेजी से जनसमस्याओं का निस्तारण करेगी. अधिकारियों से कह दिया गया है कि अगले वर्ष तक जिले में होने वाले जलभराव की समस्या का निस्तारण कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इटावा की समस्याओं को दूर कर यहां के लोगों की सोच को बदलेगी.

इसे भी पढ़ें:- इटावाः न्याय के लिए भटक रही पीड़िता, पुलिस नहीं दर्ज कर रही रिपोर्ट

एजुकेशन हब बनेगा इटावा
भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने बताया कि हमारी सरकार इटावा को अब एजुकेशन हब बनाने जा रही है. यहां के विद्यार्थियों को अब इटावा में ही हर तरह की शिक्षा व कोचिंग उपलब्ध होगी. यहां के विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए इलाहाबाद और कोटा नहीं जाना पड़ेगा. जिले के शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार के साधन भी जिले में सुलभ कराने की दिशा में पहल की जाएगी.

Intro:एंकर-इटावा, अब मुलायम सिंह यादव का गढ़ न कहलाये,अपनी यह मंशा अब भाजपा सांसद व एससी एसटी आयोग के चेयरमेन रामशंकर कठेरिया ने जग जाहिर कर दी है।इटावा शहर में होंडा एजेंसी का उद्घाटन करने आये इटावा के भाजपा सांसद व एससी एसटी आयोग के चेयरमेन राम शंकर कठेरिया ने साफ कहा कि अब हमें इटावा की सोच बदलनी होगी।यह सोच कैसे बदलेगी?इसके लिये सकरात्मक काम करने होंगे।उन्होंने कहा कि इटावा अब पहले जैसी सिटी नही रही है।बहुत जल्द यहां का सफारी पार्क आम जनता के लिये खुलने जा रहा है।

वाइट-रामशंकर कठेरिया(भाजपा सांसद,चैयरमेन,एससीएसटी आयोग)


Body:वीओ(1)-इटावा अब सिर्फ भाजपा के गढ़ के रूप में जाना जाय, इसके लिये अब इटावा में भाजपा सरकार तेजी से जनसमस्याओं का निस्तारण करेगी।एससीएसटी आयोग के चेयरमेन व भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने बताया कि अधिकारियों से कह दिया गया है कि अगले वर्ष तक इटावा की जलभराव की समस्या का निस्तारण कर दिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इटावा की समस्याओं को दूर कर यहां के लोगों की सोच को बदलेगी।

वाइट-रामशंकर कठेरिया(भाजपा सांसद, चेयरमेन,एससीएसटी आयोग)

वीओ(2)-इटावा के भाजपा सांसद ने बताया कि हमारी सरकार इटावा को अब एजुकेशन हब बनाने जा रही है।यहां के विद्यार्थियों को अब इटावा में ही हर तरह की शिक्षा व कोचिंग उपलब्ध होगी।यहां के विद्यार्थियों को कोचिंग के लिये इलाहाबाद कोटा नहीं जाना पड़ेगा।

वाइट-रामशंकर कठेरिया(भाजपा सांसद,चेयरमेन,एससीएसटी आयोग)


Conclusion:वीओ(3)-अब यदि भाजपा सांसद व एससीएसटी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया इटावा को भाजपा का गढ़ बनाना चाहते हैं तो उन्हें इटावा जिले के शिक्षित बेरोजगारों के लिये रोजगार के साधन भी इसी जिले में सुलभ कराने की दिशा में पहल करनी होगी।
मोब न0 8445980843।
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.