इटावा : जनपद में श्रम विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय आजकल छात्रों के लिए शिक्षा का मंदिर नहीं, बल्कि यातनाओं के घर बन गए हैं. इस आवासीय विद्यालय में दो छात्रों को यहां के प्रिंसिपल ने बुरी तरह मारा.
पेश है ईटीवी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
दरअसल, जनपद इटावा के जिला मुख्यालय में डीएम कार्यालय के बाहर अपने पिता के साथ खड़ा यह छात्र श्रम विभाग के आवासीय विद्यालय में पढ़ता है. इस छात्र ने बताया कि गत शनिवार को वह होमवर्क पूरा नहीं कर पाया था. इस बात पर प्रिंसिपल ने उसे प्लास्टिक के पाइप से जमकर मारा, जिससे उसके शरीर पर निशान पड़ गए. अपने पिता के साथ आए छात्र ने डीएम जेबी सिंह से शिकायत की.
इस घटना की हकीकत जानने के लिए जब हमारी ईटीवी टीम श्रम विभाग के आवासीय विद्यालय पहुंची तो प्रिंसिपल द्वारा प्लास्टिक पाइप से बुरी तरह से पीटा गया दूसरा छात्र भी मिल गया. इस छात्र ने बताया कि वह अपनी मां की याद आने के कारण विद्यालय से चुपचाप निकल कर घर जा रहा था, तभी प्रिंसिपल ने पकड़ लिया. इसके बाद इस छात्र को भी प्रिंसिपल ने बुरी तरह पीटा.
हालांकि, श्रम विभाग के इस विद्यालय के प्रिंसिपल साहब छात्रों के साथ की गई मारपीट की घटना को सिरे से ही गलत बता रहे हैं, लेकिन ईटीवी भारत के इस सवाल पर कि जब छात्रों के साथ मारपीट नहीं हुई तो फिर दोनों छात्रों के शरीर पर गहरी चोटें कैसे आईं? तो इस सवाल का कोई भी जवाब विद्यालय के प्रिंसिपल के पास नहीं था. पीड़ित छात्र के पिता शासन से विद्यालय के प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस मामले में डीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच के बाद ही पीड़ित छात्रों को न्याय मिल सकेगा.