इटावा: आगरा से 69 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को गुरुवार की सुबह जिले के सैफई पीजीआई में शिफ्ट किया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह 5 बजे के करीब इन मरीजों को लेकर यहां पहुंची. इन सभी मरीजों को सैफई पीजीआई के कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
सैफई पीजीआई के कुलपति प्रो. राजकुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में शासन द्वारा सभी जरूरी दवाईयाां, टेस्टिंग किट, रिएजेन्ट एवं अन्य कन्ज्यूमेबल सामग्रियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दी गयी हैं एवं आवश्यकतानुसार अन्य सामग्रियों को समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
कोविड-19 अस्पताल परिसर को किया सील
कुलपति प्रो. राजकुमार ने बताया कि, संक्रमण के खतरे को देखते हुए कोविड-19 अस्पताल के परिसर को सील कर दिया गया है और कोरोना के मरीजों की एंट्री गेट नं.2 से ही की जा रही है. इसके साथ ही डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कस की एंट्री गेट नं. 3 से करायी जा रही है. परिसर के सभी गेट्स पर 24 घंटे सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती की गयी है.
मरीजों के लिए की जा रही सभी व्यवस्था
विश्वविद्यालय में कोविड-19 अस्पताल के सुचारू संचालन के लिए गठित हॉस्पिटल मैनेजमेंट कमेटी, आइसोलेशन वार्ड कमेटी, सैनिटेशन कमेटी, क्वारंटाइन कमेटी, लॉजिस्टिक कमेटी इत्यादि पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं. मरीजों के लिए तीनों टाइम पौष्टिक भोजन एवं अन्य जरूरी व्यवस्थायें कर दी जा रही हैं.
2100 सैंपल में से 78 कोरोना पॉजिटिव
कुलपति प्रो. राजकुमार ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय में अब तक करीब 2100 मरीजों के सैंपल का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा चुका है, जिनमें 78 पाजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो दिनों से सैंपल के पूल्ड जांच भी किये जा रहे है ताकि अधिक से अधिक सैंपल की जांच कम समय में की जा सके.