ETV Bharat / state

45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारकर हत्या - crime in etawah

यूपी के इटावा में 45 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारकर हत्या.
45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारकर हत्या.
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 10:13 PM IST

इटावा: भरथना नगर के मुहल्ला बृजराज नगर में 45 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला बालूगंज निवासी करीब 45 वर्षीय सरतार सिंह यादव पुत्र लाल सिंह को मंगलवार की शाम अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली की आवाज सुनते ही परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र कुमार पाठक, कस्बा चौकी प्रभारी नीरज शर्मा ने घायल सरतार सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि हमलावरों के द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद मौके से दो जिन्दा कारतूस व घायल का चश्मा पड़ा मिला है. उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार किसी का फोन आने पर सरतार सिंह घर से बाहर गये थे. इसी दौरान घर से करीब 50 कदम आगे जाने पर उनके ऊपर फायर कर दिया. गोली की आवाज सुनकर परिजन मौकास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए.

इसे भी पढे़ं- दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

इटावा: भरथना नगर के मुहल्ला बृजराज नगर में 45 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला बालूगंज निवासी करीब 45 वर्षीय सरतार सिंह यादव पुत्र लाल सिंह को मंगलवार की शाम अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली की आवाज सुनते ही परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र कुमार पाठक, कस्बा चौकी प्रभारी नीरज शर्मा ने घायल सरतार सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि हमलावरों के द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद मौके से दो जिन्दा कारतूस व घायल का चश्मा पड़ा मिला है. उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार किसी का फोन आने पर सरतार सिंह घर से बाहर गये थे. इसी दौरान घर से करीब 50 कदम आगे जाने पर उनके ऊपर फायर कर दिया. गोली की आवाज सुनकर परिजन मौकास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए.

इसे भी पढे़ं- दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.