ETV Bharat / state

113 वर्ष पुरानी प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ, एक महीने तक होंगे कई कार्रक्रम - exhibition in Etawah

114वें इटावा महोत्सव और प्रदर्शनी (Etawah Festival and Exhibition) का रविवार को शुभारंभ हुआ. डीएम ने इसका शुभारंभ किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 5:16 PM IST

डीएम अवनीश कुमार राय ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया

इटावा: जिलाधिकारी अवनीश राय ने रविवार को इटावा महोत्सव और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. यह प्रदर्शनी एक महीने तक चलेगी. महोत्सव का विधिवत शुभारंभ परंपरागत बेदी पूजन कार्यक्रम पंडित जी द्वारा कराया गया. इसके बाद शहीद स्मारक स्तंभ के पास राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण करने के बाद सभी अधिकारियों ने शहीद स्तंभ पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. महोत्सव में बैंडबाजे के साथ सभी का स्वागत करते हुए महोत्सव पंडाल में कार्यकारिणी की ओर से प्रशासनिक और अन्य अधिकारियों का सम्मान किया गया.

डीएम अवनीश राय ने कहा कि यह प्रदर्शनी 113 वर्ष पुरानी है. यह महोत्सव जनपद इटावा का लोक पर्व है. आज इसका शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि इटावावासियों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि प्रदर्शनी में ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और इस महोत्सव का आनंद लें. उन्होंने कहा कि एक माह तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होंगे. डीएम ने यह भी कहा कि महोत्सव में आने वाले लोग हमारे द्वारा की गई तैयारी में अगर कुछ परिवर्तन की चाह रखते हों तो अपने विचार और फीडबैक भी जरूर दें.

इसे भी पढ़े-इन्वेस्टर्स समिट से यूपी में जानिए कितना निवेश जमीन पर उतरा, लाखों को मिलेगा रोजगार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि महोत्सव को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. ऐसे आयोजन में आने वाले लोग विशेष रूप से महिला सुरक्षा को वरीयता दी गई है. उन्होंने कहा कि आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए 24 घंटे पुलिस बल भी तैनात रहेगा. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, जनरल सेक्रेटरी विक्रम सिंह राघव, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े-इटावा: कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया वृक्षारोपण

डीएम अवनीश कुमार राय ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया

इटावा: जिलाधिकारी अवनीश राय ने रविवार को इटावा महोत्सव और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. यह प्रदर्शनी एक महीने तक चलेगी. महोत्सव का विधिवत शुभारंभ परंपरागत बेदी पूजन कार्यक्रम पंडित जी द्वारा कराया गया. इसके बाद शहीद स्मारक स्तंभ के पास राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण करने के बाद सभी अधिकारियों ने शहीद स्तंभ पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. महोत्सव में बैंडबाजे के साथ सभी का स्वागत करते हुए महोत्सव पंडाल में कार्यकारिणी की ओर से प्रशासनिक और अन्य अधिकारियों का सम्मान किया गया.

डीएम अवनीश राय ने कहा कि यह प्रदर्शनी 113 वर्ष पुरानी है. यह महोत्सव जनपद इटावा का लोक पर्व है. आज इसका शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि इटावावासियों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि प्रदर्शनी में ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और इस महोत्सव का आनंद लें. उन्होंने कहा कि एक माह तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होंगे. डीएम ने यह भी कहा कि महोत्सव में आने वाले लोग हमारे द्वारा की गई तैयारी में अगर कुछ परिवर्तन की चाह रखते हों तो अपने विचार और फीडबैक भी जरूर दें.

इसे भी पढ़े-इन्वेस्टर्स समिट से यूपी में जानिए कितना निवेश जमीन पर उतरा, लाखों को मिलेगा रोजगार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि महोत्सव को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. ऐसे आयोजन में आने वाले लोग विशेष रूप से महिला सुरक्षा को वरीयता दी गई है. उन्होंने कहा कि आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए 24 घंटे पुलिस बल भी तैनात रहेगा. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, जनरल सेक्रेटरी विक्रम सिंह राघव, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े-इटावा: कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया वृक्षारोपण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.