एटा: जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित चांदपुर जिंदाहार गांव में अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद शिनाख्त में जुट गई.
- जिले के चांदपुर जिंदाहार गांव की घटना.
- युवक का अधजला शव देखते ही गांव में सनसनी फैल गई.
- युवक ने हल्के नीले रंग की जींस पहन रखी थी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
- हत्या कर शव जलाने की आशंका जताई जा रही है.
एडिशनल एसपी संजय कुमार मीडिया से बातचीत में बताया कि युवक का जला हुआ शव मिला है, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है.
पढ़ें: पत्नी की गोली मारकर की थी हत्या, 4 साल बाद कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा