ETV Bharat / state

एटा में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति पर लगा हत्या का आरोप - up crime news

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के भाई ने महिला के पति सहित 3 लोगों को हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है.

घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 12:47 PM IST

एटा: जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित नगला छइया गांव में बुधवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले को लेकर मृतका के भाइयों ने बहनोई सहित 3 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस पर सूचना के बाद घटनास्थल पर देर से पहुंचने का आरोप है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सकीट थाना क्षेत्र कि गांव नाजिल पुर निवासी लाखन सिंह की बहन का करीब 15 साल पहले अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव नगला छईया निवासी धर्मवीर के साथ विवाह हुआ था. बताया जा रहा है कि मृतक महिला के पति का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध था. जिसका महिला विरोध करती थी. इस बात को लेकर पहले भी कई बार पति-पत्नी के बीच विवाद हो चुका था. मृतका के भाई लाखन सिंह आरोप है कि बुधवार को पति-पत्नी में झगड़ा हुआ. जिसके बाद पति धर्मवीर ने उसकी बहन की फांसी लगाकर हत्या कर दी. मृतक महिला के भाई ने आरोपी धर्मवीर समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.

पुलिस पर लगा देर से पहुंचने का आरोप

आवागढ़ पुलिस पर सूचना के बाद भी घटनास्थल पर देर से पहुंचने का आरोप लगा है. मृतका के भाई दिनेश ने बताया कि गांव वालों ने उन्हें बहन की मौत की सूचना दी थी. जिसके बाद वह लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे. दिनेश ने बताया कि पुलिस को फोन किया गया. उसके करीब 2 घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

अवागढ़ थाना प्रभारी के के बालियान के मुताबिक हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

एटा: जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित नगला छइया गांव में बुधवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले को लेकर मृतका के भाइयों ने बहनोई सहित 3 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस पर सूचना के बाद घटनास्थल पर देर से पहुंचने का आरोप है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सकीट थाना क्षेत्र कि गांव नाजिल पुर निवासी लाखन सिंह की बहन का करीब 15 साल पहले अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव नगला छईया निवासी धर्मवीर के साथ विवाह हुआ था. बताया जा रहा है कि मृतक महिला के पति का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध था. जिसका महिला विरोध करती थी. इस बात को लेकर पहले भी कई बार पति-पत्नी के बीच विवाद हो चुका था. मृतका के भाई लाखन सिंह आरोप है कि बुधवार को पति-पत्नी में झगड़ा हुआ. जिसके बाद पति धर्मवीर ने उसकी बहन की फांसी लगाकर हत्या कर दी. मृतक महिला के भाई ने आरोपी धर्मवीर समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.

पुलिस पर लगा देर से पहुंचने का आरोप

आवागढ़ पुलिस पर सूचना के बाद भी घटनास्थल पर देर से पहुंचने का आरोप लगा है. मृतका के भाई दिनेश ने बताया कि गांव वालों ने उन्हें बहन की मौत की सूचना दी थी. जिसके बाद वह लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे. दिनेश ने बताया कि पुलिस को फोन किया गया. उसके करीब 2 घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

अवागढ़ थाना प्रभारी के के बालियान के मुताबिक हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.