एटा: अलीगंज कोतवाली में एक विवाहिता की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतका के परिजनों ने दहेज के लिये हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि महिला के पति, ससुर और घरवालों ने दहेज के चलते महिला की हत्या कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
मृतका के पिता जवाहर लाल ने बताया कि उनकी बेटी का विवाह अलीगंज निवासी मुन्नालाल के पुत्र आलोक के साथ हुआ था. उन्होंने शादी में अपने सामर्थ्य के हिसाब से दान भी दिया था. ससुराल पक्ष दहेज के नाम पर गाड़ी की मांग कर रहे थे, जिसके लिए वे मेरी बेटी के साथ मारपीट करते थे. इसी बीच उन्होंने मेरी बेटी को दहेज के लिए मार दिया.
- विवाहिता की मौत से इलाके में सन्नाटा छा गया है.
- महिला के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
- परिजनों का कहना है कि दहेज के कारण उनकी बेटी की हत्या हुई है.
- ससुरालवाले दहेज में गाड़ी की मांग पर अड़े थे.
- पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- एटा: घायल पति को ठेले से लेकर अस्पताल पहुंची पत्नी, पैसे के अभाव में नहीं हो सका इलाज