एटा: उत्तर प्रदेश में अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. एटा जिले का शिक्षा विभाग भी इससे अछूता नहीं है. शासन के निर्देश के बाद बीएसए संजय कुमार ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रमाण-पत्रों समेत विभिन्न कागजातों की जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा 5 शिक्षकों को टर्मिनेट कर उनसे वेतन रिकवरी के आदेश भी जारी कर दिए गए. इतना ही नहीं एक नाम और एक ही पैन कार्ड पर 2 जिलों में हो रहे वेतन भुगतान के मामले का खुलासा भी बीएसए संजय कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत भी किया है.
दरअसल कुछ सवालों को लेकर ईटीवी भारत ने एटा जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार से खास बातचीत की. इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बेबाकी से जवाब दिया. बीएसए संजय कुमार से बातचीत के अंश...
सवाल: जिले के शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं के किन कागजातों का वेरीफिकेशन हो रहा है?
जवाब: शासन से निर्देश मिले हैं. वेरीफिकेशन कराने के बाद शिक्षकों को सैलरी जारी की जाती है. वेरीफिकेशन में कई ऐसे डॉक्यूमेंट हैं, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है. इसमें पुनः सभी कार्यरत अध्यापकों की एक-एक कर वेरिफिकेशन कराई जा रही है. शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेरिफिकेशन के दौरान एक तरफ जहां उनके शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की जांच होगी. उसके अलावा आधार कार्ड, पैन नंबर, निवास प्रमाण-पत्र और पुलिस वेरिफिकेशन की भी जांच की जा रही है. इसमें जो भी फर्जी पाया जाएगा, उसको बर्खास्त कर उससे वेतन के रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी.
सवाल: 120 टीचरों की एसआईटी जांच कर रही थी, उस मामले में आगे क्या प्रगति है?
जवाब: इस मामले में सभी 120 टीचर कोर्ट से स्टे ले आए थे. कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. माननीय उच्च न्यायालय का फाइनल डिसीजन प्राप्त हो गया है, जिसमें से 2853 लोगों की सूची जारी हुई है. उसमें एटा जनपद के 5 शिक्षक भी शामिल हैं. उन 5 शिक्षकों को टर्मिनेट कर दिया गया है. इसके अलावा एफआईआर भी करा दी गई है. वहीं पांचों शिक्षकों से वेतन रिकवरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
सवाल: औरैया बीएसए कार्यालय से एक पत्र आया था, क्या है पूरा मामला?
जवाब: जैथरा विकासखंड के कुंवर पाल प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के पद पर मीना देवी कार्यरत हैं. इसी नाम की एक टीचर औरैया जिले में भी तैनात हैं. दोनों शिक्षिकाओं का पैन नंबर भी एक है. एक ही पैन नंबर से दोनों जगह की सैलरी जारी हो रही है. इस मामले में हमने प्रधानाध्यापिका मीना देवी को बुलाया था. सारे डॉक्यूमेंट की जांच की गई. जांच के दौरान पैन नंबर एक पाया गया, जबकि आधार नंबर दूसरा था. इसकी आख्या बीएसए औरैया को भेज दी है. वहां से आख्या प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- एटा: 6 साल की बच्ची को मां ने ठुकराया, अब खाकी कर रही परवरिश