एटा: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की महोबा डिपो की बस संख्या के परिचालक बृजेश कुमार के साथ चलती बस में पुलिसकर्मियों ने जमकर मारपीट की. इस मारपीट का किसी यात्री ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद एटा एसएसपी उदय शंकर सिंह ने मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर दिया.
मलावन थाने में तैनात पुलिस कर्मी टोल प्लाजा एटा के पास बुलंदशहर जाने के लिए बस से सफर कर रहे थे. यहां रोडवेज परिचालक का पुलिस कर्मी से टिकट को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद पुलिस कर्मी ने अपने साथ आए दो सिपाहियों को बस में बुला लिया. इसके बाद सिपाहियों ने बस परिचालक की गाली गलौज के साथ पिटाई शुरू कर दी. इस मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
मारपीट के इस मामले में बस के परिचालक द्वारा कोतवाली मलावन में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ तहरीर दी. 22 मई को एटा के एआरएम और अलीगढ़ के आरएम शिकायत लेकर एटा एसएसपी उदय शंकर सिंह के पास भी पहुंचे. साथ ही उन्होंने आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. इस पर एसएसपी एटा ने मारपीट करने वाले सिपाही शाहिद अली को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच सीओ सकीट संगम लाल मिश्रा को सौंपी है. एसएसपी ने कहा कि जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.