ETV Bharat / state

एटा में पुलिसकर्मियों ने रोडवेज परिचालक को पीटा, Video Viral

एटा जनपद में पुलिसकर्मियों ने टिकट को लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के परिचालक से विवाद हो गया. इस विवाद के बाद पुलिसकर्मियों ने परिचालक की पिटाई शुरू कर दी. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

video viral
video viral
author img

By

Published : May 22, 2023, 10:17 PM IST

Updated : May 22, 2023, 11:00 PM IST

एटा: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की महोबा डिपो की बस संख्या के परिचालक बृजेश कुमार के साथ चलती बस में पुलिसकर्मियों ने जमकर मारपीट की. इस मारपीट का किसी यात्री ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद एटा एसएसपी उदय शंकर सिंह ने मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर दिया.

मलावन थाने में तैनात पुलिस कर्मी टोल प्लाजा एटा के पास बुलंदशहर जाने के लिए बस से सफर कर रहे थे. यहां रोडवेज परिचालक का पुलिस कर्मी से टिकट को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद पुलिस कर्मी ने अपने साथ आए दो सिपाहियों को बस में बुला लिया. इसके बाद सिपाहियों ने बस परिचालक की गाली गलौज के साथ पिटाई शुरू कर दी. इस मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

मारपीट के इस मामले में बस के परिचालक द्वारा कोतवाली मलावन में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ तहरीर दी. 22 मई को एटा के एआरएम और अलीगढ़ के आरएम शिकायत लेकर एटा एसएसपी उदय शंकर सिंह के पास भी पहुंचे. साथ ही उन्होंने आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. इस पर एसएसपी एटा ने मारपीट करने वाले सिपाही शाहिद अली को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच सीओ सकीट संगम लाल मिश्रा को सौंपी है. एसएसपी ने कहा कि जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- सुलतानपुर में बिजली के अवैध कनेक्शन वालों के घर पहुंची 4 जिलों की संयुक्त विजिलेंस टीम, तालाबंदी कर फरार हुए लोग

एटा: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की महोबा डिपो की बस संख्या के परिचालक बृजेश कुमार के साथ चलती बस में पुलिसकर्मियों ने जमकर मारपीट की. इस मारपीट का किसी यात्री ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद एटा एसएसपी उदय शंकर सिंह ने मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर दिया.

मलावन थाने में तैनात पुलिस कर्मी टोल प्लाजा एटा के पास बुलंदशहर जाने के लिए बस से सफर कर रहे थे. यहां रोडवेज परिचालक का पुलिस कर्मी से टिकट को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद पुलिस कर्मी ने अपने साथ आए दो सिपाहियों को बस में बुला लिया. इसके बाद सिपाहियों ने बस परिचालक की गाली गलौज के साथ पिटाई शुरू कर दी. इस मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

मारपीट के इस मामले में बस के परिचालक द्वारा कोतवाली मलावन में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ तहरीर दी. 22 मई को एटा के एआरएम और अलीगढ़ के आरएम शिकायत लेकर एटा एसएसपी उदय शंकर सिंह के पास भी पहुंचे. साथ ही उन्होंने आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. इस पर एसएसपी एटा ने मारपीट करने वाले सिपाही शाहिद अली को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच सीओ सकीट संगम लाल मिश्रा को सौंपी है. एसएसपी ने कहा कि जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- सुलतानपुर में बिजली के अवैध कनेक्शन वालों के घर पहुंची 4 जिलों की संयुक्त विजिलेंस टीम, तालाबंदी कर फरार हुए लोग

Last Updated : May 22, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.