ETV Bharat / state

खबर का असर, मिड डे मील मामले में दो शिक्षक निलंबित - mid day meal case

एटा में इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय में प्रिंसिपल पद पर नियुक्ति विवाद के चलते विभागीय आदेशों की अवहेलना करने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. इसके बाद बच्चों को मिड डे मील में पीली तहरी दी गयी.

Etv Bharat
बच्चों को दिया गया मिड डे मील
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 10:30 AM IST

एटा: जिले के विकासखंड अलीगंज क्षेत्र के ग्राम बनी स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय में प्रिंसिपल पद पर नियुक्ति विवाद के चलते विभागीय आदेशों की अवहेलना करने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विद्यालय में तैनात दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
विकासखंड अलीगंज क्षेत्र (Block Aliganj Area) के ग्राम बनी स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय में प्रिंसिपल पद पर नियुक्ति विवाद के चलते विभागीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्यालय में तैनात दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. विद्यालय में वरीयता क्रम में आने वाले शिक्षक अनुज प्रताप सिंह और शिक्षिका कुमारी सना के बीच महीनों से पदभार ग्रहण करने को लेकर रस्साकशी चल रही थी.

कई बार बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा दोनों शिक्षकों को निर्देशित भी किया जा चुका था, लेकिन विभागीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए दोनों शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से लगातार भाग रहे थे. मामला मीडिया में उछलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग जीडी विजय किरण आनंद के संज्ञान लेने के बाद एटा जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक अनुज प्रताप सिंह और शिक्षिका कुमारी सना को निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ेंः प्रिंसिपल से विवाद के कारण स्कूल में छात्रों को नहीं मिल रहा मिड डे मील

दोनों शिक्षकों के निलंबन होने के बाद विद्यालय में मिड डे मील की व्यवस्था तत्काल कराए जाने के निर्देश दिए. नए शिक्षा सत्र के बाद 20 अगस्त को पहली बार बड़ी कार्रवाई होने के बाद ग्राम बनी के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय में मिड डे मील बनाया गया. रोस्टर के अनुसार मिड डे मील में पीली तहरी बनाकर स्कूली बच्चों को खिलाई गई. भोजन पाकर स्कूली बच्चों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी. निलंबन की कार्रवाई करने के बाद बीएसए एटा विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद की तैनाती तत्काल कराए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
जिले के बीएसए संजय कुमार ने बताया कि यह मामला मेरा संज्ञान में पूरी तरह से नहीं था, कि बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि यह जानकारी थी कि प्रधानाध्यापक पद को लेकर विवाद चल रहा है. एबीएसए ने भी लापरवाही दिखाई है. इस प्रकरण में दो शिक्षकों को निलंबित किया गया है. जूनियर के अध्यापक को प्रभार दे दिया गया है. बच्चों को मिड डे मील भी दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः 1.50 लाख से अधिक स्कूलों में मनेगा आजादी का अमृत महोत्सव, मिड डे मील में मिलेंगे खीर और लड्डू

एटा: जिले के विकासखंड अलीगंज क्षेत्र के ग्राम बनी स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय में प्रिंसिपल पद पर नियुक्ति विवाद के चलते विभागीय आदेशों की अवहेलना करने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विद्यालय में तैनात दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
विकासखंड अलीगंज क्षेत्र (Block Aliganj Area) के ग्राम बनी स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय में प्रिंसिपल पद पर नियुक्ति विवाद के चलते विभागीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्यालय में तैनात दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. विद्यालय में वरीयता क्रम में आने वाले शिक्षक अनुज प्रताप सिंह और शिक्षिका कुमारी सना के बीच महीनों से पदभार ग्रहण करने को लेकर रस्साकशी चल रही थी.

कई बार बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा दोनों शिक्षकों को निर्देशित भी किया जा चुका था, लेकिन विभागीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए दोनों शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से लगातार भाग रहे थे. मामला मीडिया में उछलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग जीडी विजय किरण आनंद के संज्ञान लेने के बाद एटा जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक अनुज प्रताप सिंह और शिक्षिका कुमारी सना को निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ेंः प्रिंसिपल से विवाद के कारण स्कूल में छात्रों को नहीं मिल रहा मिड डे मील

दोनों शिक्षकों के निलंबन होने के बाद विद्यालय में मिड डे मील की व्यवस्था तत्काल कराए जाने के निर्देश दिए. नए शिक्षा सत्र के बाद 20 अगस्त को पहली बार बड़ी कार्रवाई होने के बाद ग्राम बनी के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय में मिड डे मील बनाया गया. रोस्टर के अनुसार मिड डे मील में पीली तहरी बनाकर स्कूली बच्चों को खिलाई गई. भोजन पाकर स्कूली बच्चों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी. निलंबन की कार्रवाई करने के बाद बीएसए एटा विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद की तैनाती तत्काल कराए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
जिले के बीएसए संजय कुमार ने बताया कि यह मामला मेरा संज्ञान में पूरी तरह से नहीं था, कि बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि यह जानकारी थी कि प्रधानाध्यापक पद को लेकर विवाद चल रहा है. एबीएसए ने भी लापरवाही दिखाई है. इस प्रकरण में दो शिक्षकों को निलंबित किया गया है. जूनियर के अध्यापक को प्रभार दे दिया गया है. बच्चों को मिड डे मील भी दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः 1.50 लाख से अधिक स्कूलों में मनेगा आजादी का अमृत महोत्सव, मिड डे मील में मिलेंगे खीर और लड्डू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.