एटा: लॉकडाउन के दौरान हैदराबाद से एटा के लिए लौट रहे दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर इलाके में हुआ. हादसे का शिकार हुए सभी लोग एटा के हिनौना गांव के रहने वाले थे.
आम से भरा ट्रक पेड़ से टकराया, दो की मौत
जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित हिनौना गांव के 7 लोग हैदराबाद में फेरी लगाने का काम करते थे. लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद ये सभी लोग पैदल ही हैदराबाद से एटा के लिए चल पड़े थे. इसी दौरान इन लोगों को रास्ते में एक ट्रक मिल गया. यह सभी लोग ट्रक में सवार हो गए. रास्ते में मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के पास ट्रक एक पेड़ से टकराकर पलट गया. इस हादसे में निहाल और रणवीर सिंह की मौत हो गई. जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए.
जलेसर सीओ रामनिवास सिंह के मुताबिक मृतकों के शव का पोस्टमार्टम नरसिंहपुर में ही हो गया है. सोमवार को शव उनके गांव पहुंचेगा.
हैदराबाद से एटा आ रहे दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत, 5 घायल
हैदराबाद से एटा जाने के लिए ट्रक में सवार दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं 5 लोग घायल हो गए. यह सभी एक ही गांव के रहने वाले थे.
एटा: लॉकडाउन के दौरान हैदराबाद से एटा के लिए लौट रहे दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर इलाके में हुआ. हादसे का शिकार हुए सभी लोग एटा के हिनौना गांव के रहने वाले थे.
आम से भरा ट्रक पेड़ से टकराया, दो की मौत
जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित हिनौना गांव के 7 लोग हैदराबाद में फेरी लगाने का काम करते थे. लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद ये सभी लोग पैदल ही हैदराबाद से एटा के लिए चल पड़े थे. इसी दौरान इन लोगों को रास्ते में एक ट्रक मिल गया. यह सभी लोग ट्रक में सवार हो गए. रास्ते में मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के पास ट्रक एक पेड़ से टकराकर पलट गया. इस हादसे में निहाल और रणवीर सिंह की मौत हो गई. जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए.
जलेसर सीओ रामनिवास सिंह के मुताबिक मृतकों के शव का पोस्टमार्टम नरसिंहपुर में ही हो गया है. सोमवार को शव उनके गांव पहुंचेगा.