ETV Bharat / state

एटा: जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट - land dispute in etah

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट.
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 5:06 PM IST

एटा: जिले के सकरौली थाना क्षेत्र स्थित काजीपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. इस मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट के दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट.

दो पक्षों में मारपीट
आपको बता दें कि सकरौली थाना क्षेत्र के गांव काजीपुर में दो परिवारों में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. इस जमीन को लेकर कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था. वहीं मंगलवार को दोनों परिवारों में जमीन को लेकर कुछ कहासुनी हो गई. बताया जा रहा है कि कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों परिवारों में मारपीट शुरू हो गई. दोनों तरफ से महिलाएं और पुरुष एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने लगे. इस दौरान एक पक्ष के रविंद्र तथा विपिन ने अपने परिजनों के साथ मिलकर तूफान सिंह और श्याम पाल की जमकर पिटाई कर दी. इस मारपीट में तूफान सिंह और श्याम पाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बताया जा रहा है कि मारपीट का वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में दोनों पक्ष किस तरह एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं, यह देखा जा सकता है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

सकरौली पुलिस के मुताबिक दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद था, जिसके कारण मारपीट हुई है. घायल श्याम पाल के परिजन थाने पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने अपना पक्ष रखा है. मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एटा: जिले के सकरौली थाना क्षेत्र स्थित काजीपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. इस मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट के दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट.

दो पक्षों में मारपीट
आपको बता दें कि सकरौली थाना क्षेत्र के गांव काजीपुर में दो परिवारों में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. इस जमीन को लेकर कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था. वहीं मंगलवार को दोनों परिवारों में जमीन को लेकर कुछ कहासुनी हो गई. बताया जा रहा है कि कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों परिवारों में मारपीट शुरू हो गई. दोनों तरफ से महिलाएं और पुरुष एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने लगे. इस दौरान एक पक्ष के रविंद्र तथा विपिन ने अपने परिजनों के साथ मिलकर तूफान सिंह और श्याम पाल की जमकर पिटाई कर दी. इस मारपीट में तूफान सिंह और श्याम पाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बताया जा रहा है कि मारपीट का वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में दोनों पक्ष किस तरह एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं, यह देखा जा सकता है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

सकरौली पुलिस के मुताबिक दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद था, जिसके कारण मारपीट हुई है. घायल श्याम पाल के परिजन थाने पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने अपना पक्ष रखा है. मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.