ETV Bharat / state

एटा: भैंस चरा रहे दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत - एटा ताजा खबर

यूपी के एटा के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में शुक्रवार को पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.

भैंस चरा रहे दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत
भैंस चरा रहे दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 9:39 PM IST

एटा: जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित नरहरा गांव में शुक्रवार को पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. यह हादसा भैंस चराने के दौरान हुआ. घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया. वहीं हादसे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

दरअसल, देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव नरहरा निवासी अनिल का 15 वर्षीय बेटा नितेश अपने चचेरे भाई 13 वर्षीय राहुल के साथ भैंस चराने के लिए खेतों की तरफ गया था. वहीं पर गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दोनों बच्चों की मौत हुई है. हालांकि बच्चे पानी में कैसे पहुंचे, इस बात की जानकारी अभी नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक जिले में रेलवे लाइन का काम चल रहा है. इस काम में मिट्टी की जरूरत थी. इसी कारण एक ठेकेदार ने मिट्टी निकाली थी. जिससे गड्ढा बन गया था. परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस के मुताबिक तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सकीट क्षेत्र में हो चुका है हादसा
गड्ढे में डूब कर दो बच्चों की मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है. 1 महीने के भीतर यह दूसरा हादसा है. जिसमें 2 बच्चों की एक साथ मौत हुई है. सकीट थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिन पहले दो बच्चे घर से भैंस चराने के लिए निकले थे. उनकी भी पानी से भरे गड्ढे में डूबने के कारण मौत हो गई थी.

एटा: जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित नरहरा गांव में शुक्रवार को पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. यह हादसा भैंस चराने के दौरान हुआ. घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया. वहीं हादसे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

दरअसल, देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव नरहरा निवासी अनिल का 15 वर्षीय बेटा नितेश अपने चचेरे भाई 13 वर्षीय राहुल के साथ भैंस चराने के लिए खेतों की तरफ गया था. वहीं पर गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दोनों बच्चों की मौत हुई है. हालांकि बच्चे पानी में कैसे पहुंचे, इस बात की जानकारी अभी नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक जिले में रेलवे लाइन का काम चल रहा है. इस काम में मिट्टी की जरूरत थी. इसी कारण एक ठेकेदार ने मिट्टी निकाली थी. जिससे गड्ढा बन गया था. परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस के मुताबिक तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सकीट क्षेत्र में हो चुका है हादसा
गड्ढे में डूब कर दो बच्चों की मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है. 1 महीने के भीतर यह दूसरा हादसा है. जिसमें 2 बच्चों की एक साथ मौत हुई है. सकीट थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिन पहले दो बच्चे घर से भैंस चराने के लिए निकले थे. उनकी भी पानी से भरे गड्ढे में डूबने के कारण मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.