एटा: जिले की स्वाट टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. जलेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 19 दिसंबर सन 2000 को चोरों के एक गिरोह ने जलेसर नगर से एक व्यापारी की अग्रवाल धर्मशाला से 3 हजार किलोग्राम पीतल से बनी वस्तुयें चोरी कर ली थी. 21 वर्ष से भेष बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा अभियुक्त ही इस पीतल की रखवाली कर रहा था. इसी की शह पर एक गिरोह ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी के मामले में 21 वर्षो से फरार चल रहे इस इनामिया अभियुक्त दीपक चतुर्वेदी को एसओजी की टीम ने हाथरस से गिरफ्तार किया है. इस कार्य के लिए एसएसपी उदय शंकर सिंह ने एसओजी टीम को 15 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया.
3 हजार किलो पीतल की चोरी खुलासा
एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि 19 दिसंबर सन 2000 को 3 हजार किग्रा पीतल से बने घुंघरू,घंटे, और मंदिर के अन्य सामान बाहर जाने के लिए अग्रवाल धर्मशाला में जलेसर पर रखे थे. इसकी देखभाल अभियुक्त दीपक चतुर्वेदी कर रहा था. दीपक ने एक गिरोह के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. तभी से यह फरार है और भेष बदलकर अलग अलग जगह रह रहा था. इस पर तत्कालीन एसएसपी ने 15 हजार का इनाम भी रखा था. हमारे एसओजी की टीम ने 21 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को हाथरस से गिरफ्तार किया है. इस सफलता के लिए एसओजी की टीम को पुरस्कृत किया गया है.
इसे भी पढ़ें-एटा में पहली महिला रिपोर्टिंग चौकी का हुआ उद्घाटन