एटाः जिले के मिरहची थाना क्षेत्र स्थित आगरा-बरेली हाईवे पर मंगलवार देर रात मटर बेचकर लौट रहे एक किसान को बदमाशों ने अपना शिकार बनाया. बदमाशों ने किसान को बंधक बनाकर तमंचे के बल पर करीब 1 लाख 45 हजार रुपये लूट लिए. पीड़ित किसान की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बदमाशों ने लूटा 1 लाख 45 हजार रुपये
- मंगलवार देर रात थाना मारहरा के मोहिद्दीनपुर गांव निवासी सत्यदेव मटर बेचकर ट्रक से लौट रहा था.
- आगरा-बरेली हाईवे पर अचानक से किसान सत्यदेव का ट्रक पंचर हो जाता है.
- ट्रक का ड्राइवर और सत्यदेव ट्रक से नीचे आकर टायर बदलने लगते हैं.
- अचानक तीन बदमाश सत्यदेव और उसके ड्राइवर को तमंचे के बल पर बंधक बना लेते हैं.
- बदमाश सत्यदेव के पास रखे 1 लाख 45 हजार रुपये लेकर फरार हो जाते हैं.
- घटना के खुलासे के लिए अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम को लगाया है.
इसे भी पढ़ें- कौशांबी: बदमाशों ने भट्टा संचालक से की 2 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस
किसान की तरफ से तहरीर मिलने के बाद क्राइम ब्रांच व स्वाट टीम को लगा दिया गया है. जल्द ही इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-सुनील कुमार सिंह, एसएसपी