एटा: जिले के मारहरा रोड पर स्थित सीएस अस्पताल में आवागढ़ क्षेत्र के एक शख्स को कवारंटाइन किया गया है. यह शख्स बीती रात आगरा से आवागढ़ स्थित अपने गांव लौटा था. जैसे ही स्वास्थ्य महकमे को इसके बारे में जानकारी हुई तत्काल पुलिस की मदद से उस शख्स को लाकर सीएस अस्पताल में क्वारंटाइन कर दिया गया. आगरा का पारस अस्पताल कोरोना वायरस के मरीजों का हॉटस्पॉट रहा है. यहां पर करीब 6 मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित मिल चुके हैं.
जिले के स्वास्थ्य महकमे को जानकारी मिली कि आगरा के पारस अस्पताल में कम्पाउंडर के पद पर काम करने वाला शख्स आवागढ़ स्थित अपने गांव लौटा है. इस पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से शख्स को लाकर सीएस अस्पताल में क्वारंटाइन किया. क्वारंटाइन किए गए शख्स के मुंह से लार के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है.
इसके अलावा जिले में ही दो परिवारों की भी जांच की जाएगी. जलेसर क्षेत्र में रहने वाले परिवार का एक शख्स और अलीगंज में रहने वाले परिवार का एक शख्स आगरा के पारस अस्पताल में काम करता था. पारस अस्पताल में कोरोना के मरीज मिलने के बाद दोनों व्यक्तियों को आगरा में ही क्वारंटाइन किया गया है.
एटा: क्वारंटाइन सेंटर में रुके लोग कर रहे मनमानी
सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल के मुताबिक परिवारों की जांच कराना इसलिए जरूरी है कि आगरा में क्वारंटाइन दोनों शख्स कब अपने घर आए और चले गए, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है. इसलिए एहतियातन दोनों परिवारों की जांच कराई जाएगी.