एटा: जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने छात्र को टक्कर मार दी. घटना में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. मौत से गुस्साये लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. पुलिस ने छात्र के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- घटना जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के पास अलीगंज पटियाली रोड की है.
- दसवीं का छात्र कुलदीप पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी रामनगर कोचिंग पढ़ने जा रहा था.
- कोचिंग जाते छात्र को कैला के समीप अलीगंज पटियाली मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.
- घटना में छात्र बुरी तरह से घायल हो गया, जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
- घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया.
- छात्र की मौत सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
- गुस्साये परिजनों ने अलीगंज पटियाली मार्ग पर जाम लगा दिया.
- सूचना पाकर एसडीएम पीएल मौर्य, सीओ अजय भदौरिया सहित तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया.
- आला अधिकारियों ने परिजनों को किसी तरह समझाकर जाम खुलवाया.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- एटाः ऑटो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में 2 की मौत, 4 घायल