ETV Bharat / state

एटा: मामूली विवाद में खूनी संघर्ष, गोली लगने से एक घायल - crime in etah

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मामूली विवाद में दो पक्षों में लाठी-डंडे चले और फायरिंग हुई. इस खूनी संघर्ष में एक युवक को गोली है. इसके अलावा दोनों पक्षों के करीब 5 अन्य लोग घायल हुए हैं.

etah news
दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग में 6 लोग घायल.
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 12:47 AM IST

एटा: जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को मामूली बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. मामूली कहासुनी के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई. गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. इस खूनी संघर्ष में करीब पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.

मामूली कहासुनी में चली गोली
मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के हरिसिंह पुर गांव का है. जानकारी के अनुसार मामूली कहासुनी ने बड़े विवाद का रूप ले लिया. इस खूनी संघर्ष में लाठी डंडे भी चले और फायरिंग भी हुई, जिसमें एक अधेड़ को गोली लगी. गोली लगने से घायल संदीप के भाई अजय ने बताया कि वो अपने घर के सामने ट्रैक्टर ट्रॉली से धान की कवाल (पराली) उतार रहे थे, तभी किसी मामूली बात को लेकर दूसरे पक्ष से कहासुनी हो गयी, जिसमें विवाद बढ़ गया और लाठी डंडे चल गए, जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए. उसके बाद देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गयी, जिसमें संदीप के हांथ में कंधे के पास गोली लगी, जो पार निकल गई. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अलीगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया और 3 संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया.

एटा: जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को मामूली बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. मामूली कहासुनी के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई. गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. इस खूनी संघर्ष में करीब पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.

मामूली कहासुनी में चली गोली
मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के हरिसिंह पुर गांव का है. जानकारी के अनुसार मामूली कहासुनी ने बड़े विवाद का रूप ले लिया. इस खूनी संघर्ष में लाठी डंडे भी चले और फायरिंग भी हुई, जिसमें एक अधेड़ को गोली लगी. गोली लगने से घायल संदीप के भाई अजय ने बताया कि वो अपने घर के सामने ट्रैक्टर ट्रॉली से धान की कवाल (पराली) उतार रहे थे, तभी किसी मामूली बात को लेकर दूसरे पक्ष से कहासुनी हो गयी, जिसमें विवाद बढ़ गया और लाठी डंडे चल गए, जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए. उसके बाद देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गयी, जिसमें संदीप के हांथ में कंधे के पास गोली लगी, जो पार निकल गई. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अलीगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया और 3 संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.