एटाः भाई बहन के प्रेम का प्रतीक भाईदूज का पर्व मनाने मंगलवार को एक सैकड़ों बहनें एटा जिला कारागार में बंद अपने भाइयों को टीका करने पहुंचीं. इस दौरान जिला जेल में उस समय अलग नजारा देखने को मिला जब मुस्लिम समुदाय से आई कई बहनों ने अपने भाइयों के सलामती की दुआ मांगी और उनके रिहाई की कामना की.
पढ़ेंः-एटा: जंजीर में बंधे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सुबह से ही लाइन में लगी बहनों को उनके भाइयों से मिलाने के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात थे. अपने भाइयों को टीका करने जिला कारागार पहुंची बहनों को छोटे-छोटे समूहों की संख्या में जिला कारागार के अंदर भेजा गया. जहां पर पहुंचकर बहनों ने भाइयों को टीका कर मिठाई खिलाई. इस त्योहार पर कई मुस्लिम बहनें भी जिला कारागार पहुंची. वहां बंद अपने भाइयों से मिलकर उनकी रिहाई की दुआ मांग की.